Haryana Mayor Election 2025: हरियाणा में कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस MLA अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल, पूर्व मंत्री कर्ण दलाल समेत कई नेताओं की तरफ से मेयर चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग उठाई गई थी। इस मांग को स्टेट इलेक्शन कमीशन ने ठुकरा दिया है। आयोग की तरफ से इसका डिटेल्ड जवाब आज यानी 11 फरवरी को कांग्रेस पार्टी को दिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस के नेताओं की तरफ से हरियाणा निकाय चुनाव उत्तराखंड की तर्ज पर बैलेट पेपर से कराने की मांग की गई थी।

EVM से धांधली होती है- कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस MLA अशोक अरोड़ा समेत कई नेताओं ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर धनपत सिंह को इसे लेकर ज्ञापन भी सौंपा दिया था। ज्ञापन देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि,'नगर निकाय चुनाव EVM की बजाय बैलेट से होने चाहिए।' उदयभान ने कहा था कि  EVM से धांधली होती है और चुनाव  निष्पक्ष तरीके से नहीं हो पाता है। उदयभान ने कहा था कि, 'हमें आशा है कि हमारी मांग पर विचार किया जाएगा, हालांकि  इलेक्शन कमीशन से ज्यादा उम्मीद नहीं करते।'

Also Read: आप पर प्रहार, कांग्रेस पर तंज, नायब सैनी ने बनाई जलेबियां, बीजेपी की जीत का मनाया जश्न, केजरीवाल को दिया ये संदेश

नगर निकाय चुनाव में SC आरक्षण नहीं-  उदयभान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यह भी कहा था कि, जब उत्तराखंड में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं ? उदयभान ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा की सरकार बैलेट पेपर से चुनाव नहीं कराना चाहती है। क्योंकि अगर बैलेट पेपर से चुनाव होगा तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाए हैं कि, नगर निकाय चुनाव SC आरक्षण सही ढंग से नहीं किया गया है, जिसकी वजह से अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अन्याय किया गया है। 

Also Read: पीएम मोदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से मैरिज रिसेप्शन में की मुलाकात, बोले- आकर मिलिए कभी...