हिसार एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस : हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को उड़ान भरने के लिए लाइसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार देर शाम को लाइसेंस दिया। अब जल्द ही हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली, अयोध्या, जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी। हरियाणा सरकार द्वारा दावा किया जा रहा था कि हिसार से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए जाएगी। अब इसकी तारीख का इंतजार रहेगा। संभावना है कि रामनवमी 6 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई जाए।
इन पांच जगह के लिए मिलेगी फ्लाइट
हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए एलायंस एयर से सरकार का समझौता हुआ है। शुरुआत में अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होगी। दैनिक की बजाय साप्ताहिक उड़ान का प्लान है। यात्रियों की संख्या के हिसाब से बाद में निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 20 लाख की नौकरी छोड़ बनीं लेफ्टिनेंट : रानीला के हवलदार की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी निधि ने बिना कोचिंग हासिल किया सेना में कमीशन
एक माह पहले ही सुविधाएं जांचने आई थी टीम
लाइसेंस जारी करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम पिछले माह तीन दिन सुविधाएं जांचने के लिए हिसार आई थी। यहां पर उन्होंने बारीकी से एक-एक जगह और सुविधा को जांचा और सुझाव दिए। इससे पहले 9 अगस्त 2024 को भी डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट पर 11 घंटे निरीक्षण किया था। इसमें टीम ने करीब 54 छोटी बड़ी आपत्तियां दर्ज कराई थीं। इन सभी को भी सुधार कर हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिला है।
