कैथल। रविवार को जाट हाई स्कूल सोसाइटी के 26 कॉलेजियम का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो सायं 4 बजे तक चला। इसके बाद मतगणना करते हुए चुनाव परिणाम घोषित किए गए। इससे पहले 46 कॉलेजियम सदस्यों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया था। कॉलेजियम नंबर 23, 52 और 71 में कोई नामांकन सही नहीं पाए जाने के कारण खाली रह गए हैं। चुनाव के लिए 26 कॉलेजियम में 55 उम्मीदवार मैदान में थे। इन कॉलेजियम में कुल 5605 मतदाताओं में 4052 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा की देखरेख में चुनाव हुए हैं। चुनाव संपन्न करवाने के लिए 30 टीमों का गठन किया गया था। एक पीठाशीन अधिकारी और दो चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए थे। कुल 75 कॉलेजियम हैं। परिणाम घोषित होने के बाद प्रशासक ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए। अब चुने गए सदस्य ही सोसाइटी के प्रधान सहित पूरी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। जिन तीन कॉलेजियम में सदस्य नहीं चुने गए हैं उनके लिए भी जल्द शेड्यूल जारी किया जाएगा।

संस्था नए कोर्स लेकर आएगी : सुरजेवाला

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जैसे ही प्रधान पद की तिथि घोषित की जाएगी, सभी विजयी व्यक्तियों के साथ व समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से विचार विमर्श कर संस्था को नई शिक्षित मैनेजमेंट कमेटी देने का काम करेंगे। यह कमेटी अगले तीन साल में संस्था को चार चांद लगाएगी। संस्था में नए कोर्स व आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का काम किया जाएगा।

यूं रहा राजनीतिक समीकरण

रणदीप सुरजेवाला गुट के करीब 50, रामपाल माजरा गुट के 12, बीजेपी गुट के करीब 08 तथा चार-पांच ऐसे सदस्य रहे, जिनका किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

26 कॉलेजियम में ये रहे विजेता

रविवार को हुए मतदान में कॉलेजियम नंबर एक से रजत रापडिया, दो से बलकार, सात से संदीप खर्ब, नौ से बलजिंद्र सिंह भनवाला, 11 से नरेश कुमार, 13 से जयवीर, 18 से पाला राम, 19 से गुलाब सिंह, 27 से बलविंद्र सिंह, 30 से रश्मि, 31 से रामस्वरूप, 33 से मनोज कुमार, 36 से राजबीर सिंह, 38 से मेहर सिंह, 39 से सतीश कुमार, 45 से चरण सिंह, 50 से सुरेंद्र सिंह, 53 से गुरनेक सिंह, 59 से प्रदीप कुमार, 63 से राजपाल, 65 से सत्यवान सिंह, 68 से भरथू राम, 70 से बख्शा सिंह, 72 से दिलबाग सिंह, 73 से प्रवीण कुमार, 75 से राय सिंह विजयी रहे।

ये चुने गए निर्विरोध

इससे पूर्व कॉलेजियम तीन से बसाऊ राम, चार से प्रकाश चहल, पांच से कुलदीप सिंह, छह से जसमेर, आठ से धर्म सिंह, 10 से स्वतंत्र पाल, 12 से अभिषेक, 14 से नरेश, 15 से राजकुमार, 16 से रमेश चंद, 17 से राजपाल, 20 से सुभाष चंद, 21 से रघुबीर सिंह, 22 से कुलदीप सिंह, 24 से पवन कुमार, 25 से जयपाल, 26 से रामभज, 28 से अमित कैंदल, 29 से दलबीर सिंह, 32 से विक्रम सिंह, 34 से महावीर सिंह राविश, 35 से सतीश कुमार, 37 से कुलदीप सिंह, 40 से सुशील कुमार, 41 से कृष्ण लाल, 42 से महाबीर, 43 से भीम सिंह, 44 से शमशेर सिंह, 46 से नायब सिंह, 47 से कृष श्योकंद, 48 से वीरेंद्र सिंह, 49 से गुरनाम सिंह, 51 से सूरजमल नैन, 54 से भान सिंह, 55 से सुनील कुमार, 56 से राजेश कुमार, 57 से बलकार सिंह, 58 से करनैल सिंह, 60 से राकेश कुमार, 61 से मनफूल सिंह, 62 से दयापाल मान, 64 से राजपाल सिंह, 66 से कृष्ण कुमार, 67 से कृष्ण कुमार, 69 से गुरदेव सिंह, 74 से रामपाल को सर्वसम्मति से चयनित किया जा चुका है।