Logo
हरियाणा कौशल राेजगार निगम के तहत प्रदेश में 8 हजार टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों को रखने की तैयारी की जा रही है। नए सत्र में बच्चों को शिक्षकों की कमी नहीं खलेगी, इसको लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है।

योगेंद्र शर्मा, Haryana: हरियाणा में शिक्षक भर्ती होने के लिए इंतजार कर रहे और हरियाणा रोजगार कौशल निगम के माध्यम से आवेदन देने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पंजीकरण करा चुके युवाओं को जल्द ही अनुबंध के आधार पर रखने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के अंदर अनुबंध के आधार पर आठ हजार से ज्यादा पीजीटी और टीजीटी विभिन्न विषयों के शिक्षक रखे जाने की प्रक्रिया जल्द ही तेज होने जा रही है, जिससे युवाओं को नौकरी की आस बंधी है।

टीचर एसोसिएट के तौर पर रखे जाएंगे टीजीटी व पीजीटी 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने टीचर एसोसिएट के तौर पर टीजीटी और पीजीटी रखने का फैसला किया है, इसके लिए विधिवत सूचना पूर्व में ही जारी की थी। यहां पर याद रहे कि निगम की ओर से 23 दिसंबर 2023 तक और उसके पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, जिसके तहत प्रदेश के युवाओं ने टीजीटी, पीजीटी शिक्षक भर्ती होने के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे थे। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम की ओर से रखे जाने वाले शिक्षकों में अंग्रेजी, हिंदी और गणित विषय के साथ-साथ संस्कृत, साइंस, सोशल स्टडीज के लिए टीजीटी शिक्षक अनुबंध के आधार पर रखे जाएंगे।

शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए उठाया कदम 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है। इसके चलते पीजीटी शिक्षकों में बायोलॉजी, कॉमर्स इकोनॉमिक्स और हिंदी, इतिहास के साथ-साथ गणित, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत जैसे विषयों के लिए शिक्षक रखने की योजना है। बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के आवेदन लिए जाने के बाद कौशल रोजगार निगम जल्द ही प्रक्रिया को तेज करने जा रहा है, जिसके तहत नए सत्र से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी सुचारू ढंग से चल सकेगी।

नहीं होगी शिक्षकों की कमी

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश के अंदर शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ही आठ हजार से ज्यादा शिक्षकों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रखने का फैसला लिया है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल यह अनुबंध के आधार पर अस्थाई नियुक्ति होगी। इसके अलावा भी सरकार नियमित तौर पर शिक्षक भर्ती करने की प्रक्रिया को तेज करने जा रही है।

ठेकेदारी प्रथा समाप्त, सीधे रखने की पहल

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्तियों में होने वाले भ्रष्टाचार और ठेकेदारी को खत्म करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की है। इसी क्रम में भर्ती प्रक्रिया जारी है। पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से  बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने की सुविधा दी जाएगी।

5379487