Sonipat: शुक्रवार रात को आई तेज आंधी में उड़कर आई टीन किशोरी के गले पर जाकर लगी, जिससे किशोरी की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मिथलेश ने बताया कि वह छह भाई बहन है, जिसमें दो भाई व चार बहन है। बहन संध्या की मौत हो गई। बहन की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

लखीमपुर खीरी के गांव दिलीपुर का रहने वाला है पीड़ित परिवार

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गांव दिलीपुर का परिवार सात माह पहले गांव शहजादपुर में विकास ईंट भट्ठे पर आया था। मिथलेश ने बताया कि शुक्रवार रात को परिवार के सदस्य भट्ठे पर बनी झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान आंधी आ गई, जिसमें झोपड़ी के उड़ने के डर से वह बाहर आ गए। सदस्य बाहर आए तो उनकी बहन संध्या भी झोपड़ी से निकलने लगी। इसी दौरान टीन उड़कर उसकी गर्दन में जा लगी। हादसे में संध्या की मौके पर ही मौत हो गई। टीन उसके ऊपर गिर गई। जब वह दिखाई नहीं दी तो उसकी तलाश शुरू कर दी। उसके बाद किशोरी मिल गई। इसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

लापरवाही से कार चलाते हुए बच्चे को मारी टक्कर, पैर की टूटी हड्डी

सोनीपत के गांव खेवड़ा निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उनके परिवार में शादी थी। वह अपने बेटे समर आंतिल के साथ शादी समारोह में गए थे। शादी का समारोह खेवड़ा-दीपालपुर रोड पर था। उनका नौ साल का बेटा समर आंतिल खाना खाने के बाद बाहर आया था। इस बीच एक व्यक्ति अपनी कार को तेज रफ्तार में चलाता हुआ लाया। वह कार को तेज दौड़ाकर अचानक ब्रेक लगा रहा था, जिससे कार ने उनके बेटे समर आंतिल को चपेट में ले लिया। उनके बेटे का पैर टूट गया। उन्होंने बेटे को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसके बेटे के पैर का आप्रेशन किया है। पीड़ित की शिकायत पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।