Logo
Assembly Election 2024: गुरुग्राम में कांग्रेस से विधानसभा सीट के उम्मीदवार मोहित ग्रोवर ने बीजेपी की तारीफ की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच उम्मीदवारों के बोल लगातार बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को निशाना बना रही है, वहीं दूसरी तरफ नेताओं की जुबान फिसलना भी एक मुद्दा बनता जा रहा है। इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर की जबान भी फिसल गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है और इस वीडियो में वह साफ कहते नजर आ रहे हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर साफ है कि 70 से 80 सीटें बीजेपी को आएगी।

कुर्सी के उत्साह में फिसली जुबान

मोहित ग्रोवर के इस बयान के बाद यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं और विधानसभा चुनाव में सत्ता की कुर्सी तक का सफर तय करने का सपना देख रहे हैं। शायद इसी उत्साह में मोहित ग्रोवर जल्दबाजी में मीडिया के सामने बीजेपी की ही तारीफ करने लगे। बता दें कि मीडिया बातचीत के दौरान मोहित ग्रोवर के साथ हाल ही में जेजेपी से आए नरेश सहरावत, सूबे सिंह बोरा और कांग्रेस जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर पंकज डावर भी मौजूद थे।

मोहित ग्रोवर का वीडियो वायरल

हालांकि, बाद में मोहित ग्रोवर अपने इस बयान को लेकर सफाई भी दी, लेकिन उससे पहले ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीजेपी ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर डाल दिया।

Also Read: पूर्व मंत्री बबली ने पंचायत में आकर मांगी माफी, वापस होंगे किसानों पर दर्ज केस

2019 में दूसरे नंबर पर रहे थे मोहित ग्रोवर

बता दें कि कई पार्टी का तजुर्बा लेते हुए मोहित ग्रोवर कांग्रेस में आए हैं, उनके पिता स्व मदनलाल ग्रोवर एक बड़े  पंजाबी नेता रह चुके हैं। साल 2019 के चुनाव में मोहित ग्रोवर निर्दलीय चुनाव लड़ थे और उस समय लगभग 25 प्रतिशत वोटों से दूसरे नंबर पर रहे थे। ग्रोवर परिवार पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं और बीजेपी में आ गए थे। थाना के नगर निगम चुनाव में जहां मदनलाल ग्रोवर चुनाव हार गए थे और बाद में अपने समर्थक को भी नहीं जीता पाए थे। हालांकि, साल 2019 के चुनाव में मदनलाल ग्रोवर की रणनीति के कारण ही मोहित दूसरे नंबर पर रहे थे। 

5379487