Haryana Soldier Martyred: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई आंतकी मुठभेड़ में हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान प्रदीप नैन जींद जिले के नरवाना का रहने वाले थे। प्रदीप अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत कि खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

आज शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जानकारी के अनुसार, कमांडो प्रदीप साल 2015 में सेना भर्ती हुए थे। कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए। आशंका है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। वहीं, प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर आज रविवार शाम तक उनके घर पहुंच पाएगा।  

सीएम सैनी ने जताया शोक

सीएम नायब सिंह सैनी ने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पैरा कमांडो प्रदीप नैन की शहादत पर शोक जताया। नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर जवान की फोटो शेयर कर उनके परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि पूरा राज्य और सरकार जवान के परिवार के साथ है।

Also Read: करनाल एएसआई हत्याकांड, विदेश में बैठे जीजा ने रची थी हत्या की साजिश, तीन आरोपी अरेस्ट 

पिता बनने वाले थे प्रदीप

प्रदीप की शादी साल 2022 में हुई थी और शहीद प्रदीप की पत्नी गर्भवती है। उनकी एक छोटी बहन भी है जिनसे बह बहुत प्यार करते थे। प्रदीप कहा था कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले छुट्टी लेकर घर आएंगे, लेकिन किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था।