Logo
हरियाणा में मौसम विभाग ने एक बार फिर कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में मौसम करवट ले सकता है। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

हरियाणा: हरियाणा में रोजाना मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई जिलों में एक बार फिर कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में मौसम करवट ले सकता है। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है, ताकि बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचाया जा सके। इसके लिए प्रशासन की तरफ से भी गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

15 जिलों में अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। इसको लेकर 7-8 दिसंबर को प्रदेश के 15 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 7 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी या बारिश हो सकती है। इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठंड का कहर देखने को मिल सकता है। कोहरे व धुंध के कारण लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

8 दिसंबर को बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 8 दिसंबर को हरियाणा के कुछ जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। बरसात के कारण रात के तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आ सकती है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो तापमान में करीब एक डिग्री की कमी आई है। पिछले दो दिन से दिन में चल रही पहाड़ी बर्फीली हवाओं (Snowy Winds) ने हरियाणा में ठिठुरन को बढ़ा दिया है, जिससे लोग कांपते हुए नजर आने लगे है। अब मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद ठंड अपने चरम पर आने को तैयार है। वहीं, कोहरा व धुंध छाने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी।

5379487