Gurugram: खेड़कीदौला थाना एरिया में जालसाजों ने एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गई महिला का डेबिट कार्ड बदल लिया। आरोपियों ने एटीएम पर जाकर महिला के खाते से 30 हजार रुपए की राशि निकाल ली। महिला के पास पैसे निकालने का मैसेज आया तो मामले का पता चला। पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में एटीएम पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।

एक्सिस बैंक के  एटीएम पर पैसे निकालने गई थी पीड़िता

पुलिस को दी शिकायत में कांकरौला गांव में रहने वाली संजू देवी ने बताया कि वह गांव के चौक पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गई थी। वहां कुछ युवक उसे बातों में उलझाने लगे और महिला का एटीएम पिन नंबर भी देख लिया। महिला के मना करने के बावजूद वे मशीन के पास ही खड़े रहे और दखल अंदाजी करने लगे। ऐसे में एक युवक ने जबरन महिला का डेबिट कार्ड ले लिया और उसे दूसरा कार्ड थमाकर गाड़ी से फरार हो गया। करीब 10 मिनट बाद महिला के अकाउंट से 30 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

असिस्टेंड मैनेजर बनकर महिला से 41 हजार ठगे

पुलिस को दी शिकायत में अशोक विहार फेज-3 में रहने वाली विद्या शर्मा ने बताया कि उसने जियो मार्ट के माध्यम से ऑर्डर दिया था। ऑर्डर को लेकर डिस्प्यूट होने पर उसके पास एक कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को जियो मार्ट का असिस्टेंड मैनेजर बताया। उसने महिला को बताया कि उसका ऑर्डर डिलिवर कर दिया गया है। उसने पूरी डिटेल ले ली। महिला जब गूगल मीट पर स्क्रीन शेयर कर रही थी तो उसने सभी विवरण ले लिए। इसके बाद महिला के एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए 41 हजार 180 रुपए की ठगी कर ली।