Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में पेंट करते हुए एक मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ठेकेदार, मकान मालिक व पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। साथ ही सबूत मिटाने के आरोप भी लगाए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Gurugram: सेक्टर-5 थाना एरिया में पेंट करने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मकान मालिक, ठेकेदार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम न होने को लेकर अड़ गए। जिसके चलते एक बार टकराव के हालात बन गए। काफी समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

पेंट का कार्य करते समय हुआ हादसा

जानकारी अनुसार यूपी के मथुरा निवासी फरीद गुरुग्राम के प्रेम नगर सेक्टर-12 में रहता था और पेंट का काम करता था। वह कई दिनों से सलीम ठेकेदार के माध्यम से सेक्टर-5 के एक घर में पेंट का काम कर रहा था। मृतक की पत्नी राबिया के अनुसार फरीद बुधवार को काम पर गया और रस्सी का झूला बनाकर पेंट कर रहा था। जिस व्यक्ति ने झूला पकड़ा था, उसने यह झूला छोड़ दिया और उसकी तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई। सुबह 10 बजे की हुई घटना की जानकारी उन्हें शाम को दी गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि फरीद के सिर पर पानी डालकर धोया हुआ है। जिस स्थान पर घटना हुई थी, शव को वहां से खींचकर दूसरी जगह रखा गया है।

परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए सबूत मिटाने के आरोप

मृतक मजदूर के परिजनों ने आरोप लगाया कि जब पुलिस को मौके पर बुलाया गया तो पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करनी शुरू कर दी। सेक्टर-5 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप की माने तो मामले में केस दर्ज कर लिया है। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे, जिसके कारण फरीद की मौत हुई है। मामले में ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

5379487