Workers Awareness and Felicitation Ceremony: जींद के अनाज मंडी में आज बुधवार को सीएम नायब सैनी पहुंचने वाले हैं। यहां पर राज्यभर के पंजीकृत श्रमिकों के लिए जागरूकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान सीएम सैनी द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के राज्यभर के लगभग एक लाख पंजीकृत श्रमिकों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में जारी किया जाएगा। साथ ही इस आयोजन के दौरान सीएम तीर्थ यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो बस जींद से अयोध्या जाएगी और सभी तीर्थ यात्रियों को वापस लेकर आएगी।

ये होंगे विशिष्ट अतिथि

इस आयोजन में आज राज्य भर के हजारों की संख्या में पंजीकृत श्रमिक भी शामिल होंगे श्रमिकों की जागरूकता के लिए इस आयोजन में स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई है। इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री मूल चंद शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

आयोजन के लिए किए गए सभी प्रबंध

इस आयोजन के लिए जिला उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल का प्रबंध करने, शहरी स्थानीय निकाय को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था रखने और अग्निशमन विभाग को दमकल गाड़ी का प्रबंध रखने के निर्देश दिए हैं।

Also Read: गुरुग्राम की दमदमा झील में पड़ा सूखा, बोटिंग नहीं अब बैटिंग करते हैं बच्चे, प्रशासन की बड़ी लापरवाही

पुलिस विभाग को दिए गए ये निर्देश

इसी तरह से उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल के आस-पास जाम की स्थिति न बनने दें। इसके लिए वाहनों की उचित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि वाहनों को बाकायदा एक रूट के अनुसार लाया जाए। साथ ही इस समारोह में शामिल होने वाले श्रमिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए इस बात का खास ध्यान रखा जाए।