Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आज गुरुवार को विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इसी बीच चुनावी रैली के दौरान नूंह से राजनीतिक दल के समर्थकों की बुलडोजर पर चढ़कर नोट बरसाए जाने की तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें नूंह के तहत आने वाले नगीना कस्बे के हैं। यहां पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हबीब हवननगर भी नजर आ रहे हैं। यह सभी समर्थक हबीब रैली के हैं।

इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि नगीना कस्बे में बुलडोजर के अगले हिस्से में कुछ लोग सवार हैं और ऊंचाई से नीचे जमता के बाच नोट बरसा रहे हैं। साथ ही नीचे भीड़ उन नोटों को उठाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान इनेलो के उम्मीदवार हबीब हवननगर और उनके  कुछ समर्थक गाड़ी में सवार थे।

नूंह हिंसा के बाद हुई थी ये कार्रवाई

दरअसल, पिछले साल 2023 में कलश यात्रा के दौरान हुई हिंसा के कारण नूंह जिला विवादों में आया था। इस हिंसा के दौरान लोगों की जाने भी गई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए थे और कई इलाके में बुलडोजर चलते हुए कार्रवाई की गई थी। उस समय अतिक्रमण के नाम पर घर, बाजारों की दुकानें आदि को तोड़ दिए गए थे। लेकिन अब घटना के एक साल बाद चुनावों में उसी बुलडोजर के सहारे राजनीतिक दल के लोग जनता के नोट लुटा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव की तैयारी

वहीं, दूसरी और विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने वरिष्ट नेताओं पुरे राज्य में प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में जहां कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी प्रचार का नेतृत्व कर कर रहे हैं, वहीं बीजेपी की ओर से कई राज्यों के सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं।

Also Read: हरियाणा में राजा वडिंग ने किया गोकुल सेतिया का समर्थन, बोले- 5 तारीख के बाद पुलिस हमारी होगी

वहीं, हाल ही में आम आदमी पार्टी के सीएम के पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद केजरीवाल हरियाणा विधानसभा पांव जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदान को लेकर अपनी तैयारिया लगभग पूरी कर चुकी है।