Nuh Crime News: नूंह में पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत 31 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी स्कूटी पर सवार होकर मेवात में नशीला पदार्थ बेचने जा रहा था। पुलिस ने मौका देखकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?

आरोपी की पहचान चिजिओके के रूप में हुई है। चिजिओके दक्षिण अफ्रीका का नागरिक है। अभी दिल्ली के विकासपुरी में रहता है। बताया जा रहा है कि चिजिओके स्कूटी पर सवार होकर तावडू सोहना मार्ग से होते हुए मेवात में स्मैक बेचने जा रहा था। उस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र का कहना है कि 16 दिसंबर सोमवार को उन्हें मिली थी कि एक विदेशी नागरिक चिजिओके नशा बेचने के लिए मेवात की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर सोहना मार्ग पर केएमपी पुल के नीचे पुलिस ने नाकाबंदी कर दी।

Also Read: सोनीपत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी, दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो 377 ग्राम चरस भी बरामद

आरोपी के पास नहीं था पासपोर्ट

पुलिस ने जब स्कूटी को रुकने का इशारा किया, आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के पास से स्मैक से भरी एक पॉलीथिन बरामद हुई। अधिकारी का कहना है कि आरोपी के पास कोई पासपोर्ट भी नहीं था। ऐसा पहली बार हुआ है जब पश्चिम अफ्रीका के नागरिक की नशा तस्करी में संलिप्तता सामने आई है। इससे पहले नाइजीरियाई नागरिक भी इस प्रकार की तस्करी में पकड़ा गया था। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि इसमें शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके। 

Also Read: हिसार में पुलिस टीम पर हमला, गांजा तस्करी के आरोपी को नशा तस्करों ने छुड़ाया, 4 नामजद के खिलाफ केस दर्ज