Logo
Woman ASI Arrest in Palwal: यह पूरा मामला पलवल के कमरावली गांव का है। आरोपी महिला ASI को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Woman ASI Arrest in Palwal: पलवल में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला ASI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ASI ने दहेज उत्पीड़न के केस में आरोपी के परिजनों को केस से बाहर निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी। ASI के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हो जाने के बाद विजिलेंस ने महिला ASI के खिलाफ  भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दहेज के केस में मांगी थी रिश्वत 

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कमरावली गांव का है। दरअसल कमरावली गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनोज बैंसला के दोस्त बनवारी लाल के साले ने रोहताश ने होडल की रहने वाली महिला से लव मैरिज की थी। शादी के बाद महिला ने अपने पति रोहताश और ससुराल वालों के खिलाफ साल 2024 दिसंबर में दहेज का केस दर्ज करा दिया था। इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी महिला थाना की एएसआई जगवती को सौंपी गई थी।

सरपंच ने की ASI के खिलाफ शिकायत 

मनोज बैंसला ने रोहताश के परिवार के समर्थन में मामले की जांच करने के लिए कहा था। मनोज कुमार ने दी गई शिकायत में बताया कि ASI जगवती ने रोहताश के परिवार को इस मामले से बाहर निकालने के लिए 1 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद जगवती को 13 फरवरी को 1 लाख रुपए दे दिए गए थे। इसके बावजूद भी जगवती ने फिर से 50 हजार रुपए मांगे। जगवती की लगातार रिश्वत की मांग से परेशान होकर मनोज ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी।

Also Read: रिश्वत मांगने पर बड़ी कार्रवाई, रोडवेज में परिचालक लगवाने के नाम पर मांगे 35 हजार, 20 हजार लेते क्लर्क पकड़ा

टीम ने ASI को कैसे पकड़ा ?

मामले के बारे में पता लगने पर विजिलेंस टीम ने ASI को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया। टीम नेशनल हाईवे-19 पर रसूलपुर चौक पर पहुंच गई। जगवती ने जब टीम को देखा तो उसने भागने की कोशिश की। जगवती ने अपनी कार को अलावलपुर चौक की तरफ दौड़ा दिया। लेकिन टीम ने उसकी कार को चारों ओर से घेर लिया और टीम ने अलावलपुर चौक से जगवती को 20 हजार की रिश्वत समेत गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए टीम आरोपी ASI को अपने साथ फरीदाबाद ले गई है। टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: जींद पुलिस में भ्रष्टाचार, मारपीट के मामले में कार्रवाई करने के लिए एएसआई ने मांगी 15 हजार रिश्वत, रंगेहाथ किया काबू

5379487