चंडीगढ़ में तेज रफ्तार को लेकर बवाल : चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर शुक्रवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों ओर से ईंटें और डंडे चले, फिर एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। इस फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूरा मामला जीरकपुर के चेरी हिल्स निवासी राजकुमार की गाड़ी (जिप्सी) के सामने एक सेंट्रो कार के तेज रफ्तार से ओवरटेक करने से शुरू हुआ। राजकुमार के अनुसार उनकी गाड़ी में उनका छोटा बच्चा भी मौजूद था जो अचानक सामने आई सेंट्रो से बाल-बाल बच गया। इस घटना से गुस्साए राजकुमार और उनके साथी सेंट्रो कार का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की सीमा तक आ पहुंचे।
कुछ ही पलों में बहस हाथापाई में बदल गई
चंडीगढ़ की सीमा पर ट्रैफिक में फंसी सेंट्रो कार को देख दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बहस शुरू हो गई। कुछ ही पलों में बात हाथापाई में बदल गई और फिर दोनों पक्षों ने ईंटों, डंडों और लोहे की रॉड से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसी दौरान सेंट्रो कार में सवार एक युवक ने पिस्टल निकाल ली और फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गोली उसी युवक को कमर के पास लगी, जिसने फायरिंग की थी। साथ ही एक अन्य युवक को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल तैनात
फायरिंग की सूचना मिलते ही डीएसपी जसविंदर सिंह, डीएसपी क्राइम धीरज कुमार और थाना 31 के प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चार जिंदा कारतूस और एक खोल बरामद किया है। साथ ही दोनों गाड़ियों के टूटे शीशे और क्षतिग्रस्त बाहरी हिस्सों से पता चलता है कि झगड़ा काफी हिंसक था। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग की असली वजह क्या थी और किसके पास वैध हथियार था। इस घटना ने एक बार फिर शहर में सड़क पर बढ़ती हिंसा और गुस्से पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।