Murder in Panchkula: पंचकूला में बेटी की बर्थडे पार्टी में उसके पिता की चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजन के बयान के आधार आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान शुभम के रूप में हुई है। शुभम ने अपनी बेटी प्रियांशी के छठे जन्मदिन के मौके पर 30 दिसंबर यानी सोमवार को पार्टी रखी थी। पार्टी में शुभम के परिवार के अलावा उसके तीन दोस्त भरत, साहिल और गोल्डी भी शामिल हुए थे। रात करीब 10 बजे के बाद शुभम अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला। इसी दौरान बिंदर, दीप, गोलू मुखबिर और कैटी नाम चार युवकों ने शुभम पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने शुभम की छाती पर चाकू से कई बार वार किए।

Also Read: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, हत्या के बाद नहर में फेंका था शव, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस जांच में जुटी

बीच-बचाव में आए शुभम के दोस्तों पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों दोस्तों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि मामूली बहस के बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। डीएसपी उदयपाल का कहना है कि युवक की हत्या चाकू से की गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Also Read: फरीदाबाद में युवक की हत्या, दिनदहाड़े ग्यारह बदमाशों ने किए चाकुओं से 12 वार, इंस्टाग्राम पर दी थी जान से मारने की धमकी