Logo
किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी पंचकूला में किसानों के साथ बैठक करने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। वहीं 4 जनवरी को डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत बुलाई है।

Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। इसी बीच किसान आंदोलन को लेकर आज हाई पावर कमेटी पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में होने वाली किसानों की बैठक रद्द कर दी गई है। यह कमेटी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई है। हालांकि, पंजाब के किसान पहले ही कह चुके हैं कि वे कमेटी की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश की बूंदों की तरह टपक रहा कोहरा, 10 मीटर दर्ज की गई विजिबिलिटी

डल्लेवाल ने की चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 39वां दिन है। खबरों की मानें, तो उन्होंने किसानों के लिए एक वीडियो जारी किया है और अपील की है कि 4 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा किसान खनौरी बॉर्ड पर पहुंचे। डल्लेवाल ने अपने 10 सेकेंड के वीडियो में किसानों से कहा कि आप सबको पता है MSP की लड़ाई लड़ी जा रही है। जो-जो देश के लोग इस लड़ाई का हिस्सा है और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना और जीतना चाहते हैं तो उन सभी से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैं उन्हें चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर चाहता हूं और आप सब के दर्शन करना चाहता हूं। 4 तारीख को दर्शन देने की कृपालता करनी है। मैं आप सभी का आभारी रहूंगा।

डॉक्टरों ने बताया कैसी है डल्लेवाल की हालत 

खबरों की मानें, तो डॉक्टरों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसके हिसाब से डल्लेवाल के शरीर से सारा मांस खत्म हो गया है और उनके शरीर में केवल हड्डियां ही बची हैं। वह लगातार शारीरिक रूप से काफी कमजोर होते जा रहे हैं और उनका बीपी भी गिर रहा है। लेकिन, इसके बाद भी वह आमरण अनशन पर डटे हुए हैं और किसानों के लिए संदेश जारी कर रहे हैं। उनसे बात कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का आज दिल्ली में बड़ा कार्यक्रम: गरीबों को मिलेंगे 1675 फ्लैट्स, 4500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का होगा शुभारंभ

5379487