Woman Constable Murder: पंचकूला में महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में आरोपी पति को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज यानी 16 मार्च रविवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार, कार की चाबी और दूसरा सामान भी बरामद करेगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब, गांजा का नशा करता था। वह जुआ खेलने का शौकीन है, जिसकी वजह से आरोपी पर लाखों का कर्ज है।
पति ने लोहो की रॉड से वार करके की थी हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम सपना बताया जा रहा है। सपना चंडीगढ़ में पुलिस कांस्टेबल के पद पर काम करती थी। सपना की हत्या 10 मार्च को उसके फौजी पति परविंदर ने सिर पर लोहे की रॉड से वार करके कर दी थी। महिला कांस्टेबल की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को कार में डालकर 25 किलोमीटर दूर पंचकूला में लाकर ठिकाने लगा दिया था।
सपना का शव पुलिस ने 12 मार्च को शाम 6 बजे करीब मनसा देवी मंदिर के सामने मैंगो पार्क की पार्किंग में कार से बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला था, जिसके बाद हत्या की गुत्थी सुलझी थी। पुलिस ने मृतका के भाई गौरव की शिकायत पर परविंदर के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया था।
Also Read: जींद में मासूम की हत्या, पुलिस बोली- मां और ताऊ के बीच चल रहा था अवैध संबंध, दोनों गिरफ्तार
आरोपी ने पुलिस को क्या बताया ?
पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि लगातार खराब आदत को लेकर उसा सपना से अक्सर झगड़ा होता था।10 मार्च को भी सपना ने पति की गलत आदतों का विरोध किया था। इस दौरान उसने सपना के सिर पर रॉड से वार करके उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी सपना का शव नयागांव से लेकर सकेतड़ी रोड तक ले गया था। इसके बाद वह वहां से भाग गया था।
पेशी के बाद आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा
सपना के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को बताया था कि परविंदर को नशे की बुरी आदत थी। इस बात को लेकर अक्सर सपना और परविंदर के बीच झगड़े होते थे। जब सपना विरोध करती थी तो वह झगड़ा करता था। शादी के बाद से ही सपना और परविंदर के बीच झगड़ा शुरु हो गया था, कईं बार समझौता भी करवाया गया था।परविंदर जब सट्टेबाजी में पैसा हार जाने के कारण उस पर कर्जा हो गया था।
परविंदर अक्सर सपना से पैसे की भी डिमांड करता था। पैसा न देने पर सपना से परविंदर ने मारपीट करता था। अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि अपने शौक पूरे करने के लिए उसने सपना की हत्या की थी। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस पेशी के बाद आरोपी को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ करेगी।
Also Read: जींद में कस्सी से गर्दन काटकर युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी