Logo
CM Saini Visit Panchkula: पंचकूला में सीएम सैनी द्वारा कामधेनु गौशाला में बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा सीएम सैनी गौशालाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।

CM Saini Visit Panchkula: पंचकूला में आज 4 अप्रैल शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आएंगे। पंचकूला में सीएम सैनी कामधेनु गौशाला में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 4 बजे किया जाएगा। सीएम गौशाला के विस्तार कामों की समीक्षा करेंगे। इसमें बेसहारा गायों के लिए नए शेड बनाने की योजना को भी शामिल किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य आवारा गायों के सुरक्षा समेत स्थानीय समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है।

गौशाला सेवा सदन ट्रस्ट के चेयरमैन ने क्या बताया ?

कामधेनु गौशाला सेवा सदन ट्रस्ट के चेयरमैन नवराज राय धीर का कहना है कि परियोजना का प्रबंधन जीना ग्रीन्स रिसोर्सेज की ओर से किया जा रहा है। जो आचार्य मनीष के नेतृत्व वाली जीना सीखो लाइफ केयर की एक इकाई है। यह पर्यावरण अनुकूल परियोजना गाय के गोबर से बायोगैस, तरल खाद (घोल), ठोस खाद, बायो चारकोल और बायो पेंट जैसे उत्पाद बनाएगी। जब इन उत्पादों को बेचा जाएगा, तो इससे मिलने वाली राशि सामाजिक कल्याण के कामों में इस्तेमाल की जाएगी।

Also Read:  सत्ता नहीं मिली, वजन कंट्रोल में आ गया... पढ़िये अभय चौटाला के फिटनेस की कहानी

कार्यक्रम में सीएम सैनी के अलाव ये भी रहेंगे मौजूद

ऐसा कहाजा रहा है कि गौशाला ने हाल ही में कालका नगर निगम क्षेत्र से 300 आवारा गायों को आश्रय दिया है। इनकी संख्या को देखते हुए एक नया शेड बनाने की योजना बना गई है। इसके अलावा, वैदिक अनुष्ठानों के तहत मृत गायों के दाह संस्कार के लिए एक श्मशान सुविधा भी जल्द ही स्थापित कर दी जाएगी।

कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि और पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा, हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संजय टंडन और दूसरे स्थानीय नेता और गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे। 

Also Read: 20 अप्रैल तक खुद बीपीएल कैटेगरी से हो जाएं बाहर, वरना होगी FIR

5379487