Panchkula Digital Arrest Case: पंचकूला से एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 60 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया है। ठगों ने व्यक्ति को बताया कि उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है। ठगों ने व्यक्ति से पैसे मांग कर खाते में जमा करवा लिए। स्टेट क्राइम ब्रांच पीड़ित व्यक्ति के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

ठगों ने खुद को बताया एसएचओ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपुल गुप्ता ने स्टेट क्राइम ब्रांच को दी शिकायत में बताया कि इस महीने उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने विपुल को बताया कि वह सोनीपत थाने में एसएचओ की पोस्ट पर काम करता है। फर्जी एसएचओ ने बताया कि विपुल को बताया कि उसकी बेटी और एक लड़के को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने विपुल से कहा कि अगर उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसकी वजह से उसका करियर खराब हो सकता है। विपुल को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने उससे पैसे मांगे। ठगों के कहने पर विपुल ने 60 हजार रुपए उन्हें दे दिए। ठगों ने कहा कि वह 45 मिनट तक अपनी बेटी को फोन न करें, अभी उसे छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

Also Read: बैंक धोखाधड़ी केस में ED का एक्शन, गुगलानी समूह की कंपनियों के 11 ठिकानों पर मारी रेड, जब्त किए 3 लाख रुपये और दस्तावेज

45 मिनट पूरे हो जाने के बाद जब विपुल ने बेटी से संपर्क किया तो उसे पता लगा उसके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इसके बाद विपुल को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। फिलहाल विपुल की शिकायत के आधार पर स्टेट क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

 Also Read: फरीदाबाद में धोखाधड़ी, प्लॉट और फ्लैट के नाम पर निजी कंपनी ने लगाया चूना, सरकार से न्याय की गुहार