Youth Day Celebration Panchkula: पंचकूला में आज यानी 12 जनवरी रविवार को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए। सीएम सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। सीएम सैनी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की है। समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से युवाओं ने शिरकत की है। कार्यक्रम में सीएम सैनी ने युवाओं को संविधान संकल्प की शपथ भी दिलवाई।

स्वामी विवेकानंद ने हमारी भारतीय संस्कृति का परचम फहराया- सीएम सैनी

कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने, अपने संबोधन में कहा, आज गर्व और गौरव का दिन है। आज के दिन युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का 163वां जन्मोत्सव है। आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मैं उत्साह, उमंग, उल्लास महसूस कर रहा हूं। उसे शब्दो में बयां नहीं कर सकता। आप युवा हैं, और आपने आज युवा होने की ताकत, जोश और जज्बा दिखाई दे रहा है।

आप की आवाज बुलंद, आपके ये युवा होने का प्रमाण देती है। सीएम सैनी ने कहा, आज केवल एक साधारण दिन नहीं है, यह दिन और उत्सव स्वामी विवेकानंद को नमन करने, याद करने और उनका अनुसरण करने का दिन है जिन्होंने दुनिया में हमारी भारतीय संस्कृति का परचम फहराया।

जब तक नशा खत्म नहीं हो जाएगा चैन से नहीं बैठेंगे- सीएम सैनी

कार्यक्रम में सीएम सैनी ने नशे के खिलाफ युवाओं को संदेश दिए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा नशे के खिलाफ अहम भूमिका निभा रहा है। सीएम सैनी ने कहा कि जब तक हरियाणा से नशा खत्म नहीं हो जाएगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इसके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। नशे के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार ने युवाओं के लिए 250 जिमों का भी शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में सीएम ने NSS स्टेट अवार्डी प्रदेश, जिला कोऑर्डिनेटर को 51 से लेकर 21 हजार रुपए तक का पुरस्कार भी दिया।

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं की दूसरे राज्यों में धाकड़ की पहचान है।  बीजेपी सरकार  पिछले 10 सालों में सरकार ने युवाओं के हित में कई काम किए हैं। । विदेश जाने से लेकर युवाओं के रोजगार के लिए सरकार खड़ी है। सरकार ने बिना पर्ची-बिना खर्ची के 1.72 लाख युवाओं को नौकरी दी।

Also Read: कुरुक्षेत्र के लोगों की बल्ले-बल्ले, 27 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम सैनी, इन नगरों में बनेगा फुट ओवर ब्रिज

हरियाणा के सीएम पर मुझे गर्व है- खेल मंत्री

कार्यक्रम में सीएम सैनी के अलावा खेल मंत्री गौरव गौतम ने भी युवाओं को संबोधित किया। गौरव गौतम ने कहा कि, कोई उम्र से बड़ा नहीं होता, कर्मों और विचारों से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने युवाओं के हितों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शपथ लेने से पहले बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के वादा किया है।

गौरव गौतम ने कहा, 'मुझे गर्व होता है कि हरियाणा के सीएम ने ऐसी खेल नीति बनाई है, जिसकी पूरी देश में तारीफ होती है, मैं ऐसे सीएम को प्रणाम करता हूं।' खेल मंत्री ने यह भी कहा कि,आज का दिन बड़ा प्रेरणा का दिन है। आज के युवाओं को अपनी शक्ति की पहचान करनी चाहिए। जिसका वह सही दिशा और दशा में प्रयोग कर प्रदेश और देश हित में काम कर सकें।

Also Read: पंचकूला में रणबीर गंगवा ने किया रोड सेफ्टी कार्यक्रम का उद्घाटन, बोले- सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे