Father Daughter Died in Panipat: पानीपत से एक दर्दनाक मामला सामने आया है।  करंट लगने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मृतक निर्माणाधीन मकान में दूसरी मंजिल पर गाटर पर चढ़ रहा था। हादसे के वक्त व्यक्ति समेत उसकी छोटी बेटी के अलावा बड़ी बेटी को भी करंट लग गया था। जिसमें बाप और बेटी की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी बेटी की जान बच गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जुलाई में छोटे बेटे की थी शादी

पूरा मामला पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी का है, जहां पर आज यानी 15 मार्च शनिवार को करंट लगने से पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार बड़ी बेटी भी हुई लेकिन वह बाल-बाल बच गई। मृतकों की पहचान 47 साल के मोहम्मद वसी उद्दीन और 12 साल की नेहा के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में रियाज ने बताया कि मोहम्मद वसी उद्दीन उसके मौसा लगते थे। वसी उद्दीन के 4 बच्चे थे। वसी उद्दीन ने करीब 3 साल पहले 35 गज का प्लॉट खरीदा था। रिहाज ने बताया कि बड़े भाई के शादी के वक्त वसी उद्दीन ने मकान का एक हिस्सा बना दिया था। इसी साल जुलाई में दूसरे बेटे की भी शादी है, ऐसे में मकान का दूसरा हिस्सा भी बनाया जा रहा था।

Also Read: श्मशान में चिता पर तांत्रिक क्रिया, मुर्गे की बलि देने आए तांत्रिक और तीन युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद

लोहे की गार्डर चढ़ा रहा था मृतक

रियाज ने बताया कि आज छत बनाने के लिए वसीउद्दीन लोहे के गार्डर चढ़ा रहे थे। उस दौरान घर के पास से ही गुजर रही बिजली की लाइन से लोहे का गार्डर छू गया और वसीउद्दीन को करंट लग गया। यह देखकर  उसकी बेटी नेहा उसे बचाने के लिए आगे आई वसीउद्दीन को छूने से वह भी उसके साथ चिपकी रह गई। जिसके बाद उनकी बड़ी बेटी भी मौके पर आ गई और दोनों को बचाने की कोशिश करने लगी,

बचाते समय बड़ी बेटी को भी झटका लग गया, लेकिन वह बच गई। परिजन का कहना है कि मौके मौजूद लोगों ने वसीउद्दीन और नेहा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए जाएंगे।

Also Read: नूंह में दिनदहाड़े फायरिंग, नमाज अदा करके लौट रहे व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, गांव में भारी पुलिस बल तैनात