पानीपत नगर निगम चुनाव में मतदान : हरियाणा के पानीपत में नगर निगम चुनाव में औसत गति से मतदान चल रहा है। दोपहर बाद 3 बजे तक 34.3 प्रतिशत वोट डल चुके हैं, जबकि मतदान केंद्रों पर अभी लाइनें लगी हुई हैं। सायं 6 बजे तक मतदान होगा। पानीपत नगर निगम में 4,11,038 वोटर में से 1,40,887 दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान कर चुके हैं।
मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में
पानीपत नगर निगम में मेयर पद के 4 उम्मीदवार और 26 वार्डों में पार्षद पद के लिए 103 उम्मीदवार हैं। मेयर पद के लिए भाजपा से कोमल सैनी, भाजपा से सविता गर्ग, आम आदमी पार्टी से प्रीतपाल खेड़ा और निर्दलीय उम्मीदवार केवल सिंह मैदान में हैं। सीट सामान्य श्रेणी से हैं, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने ओबीसी वर्ग से कोमल सैनी को मैदान में उतारा हैं। वहीं, केवल सिंह अपनी कम हाइट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं।
कुछ बूथों पर मशीन में आई दिक्कत
पानीपत जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सौंधापुर गांव में पोलिंग स्टेशन पर जाकर जांच की। सौंधापुर में सुबह ईवीएम में कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान करीब 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था। वार्ड-4 में भी मशीन में खराबी आने की वजह से दूसरी मशीन मंगवानी पड़ी। वार्ड 14 में मशीन खराब होने से यहां मतदान रोकना पड़ा। बूथ नंबर 256 पर मेयर की वोटिंग वाली मशीन में कुछ गड़बड़ी हो गई।
पुलिस ने बाजारों में जाकर दुकानें बंद करवाईं
चुनाव के दौरान बाजार बंद रखने के आदेशों के बावजूद कई जगह दुकानें खुली मिली। इस पर पुलिस ने इंसार बाजार में जाकर दुकानों को बंद करवाया। कुछ दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कुछ देर के लिए हिरासत में भी लिया गया।
यह भी पढ़ें : स्थानीय निकाय चुनाव हरियाणा : सोनीपत में सबसे कम 28.8 फीसदी मतदान, जानें 40 शहरों में कहां कितने वोट पड़े