High speed car Hits 5 vehicles : हरियाणा के पानीपत में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया। एक हाई-स्पीड इनोवा कार ने करीब तीन किलोमीटर की दूरी में पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद इनोवा कार से एक महिला उतरकर मौके से फरार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में यह दृश्य साफ तौर पर देखा जा सकता है।
बाइक सवारों की मौके पर गई जान
यह घटना शहर के डाहर चौक से बिंझौल चौक के बीच गुरुवार शाम घटी। सफेद रंग की VIP नंबर वाली इनोवा (HR-06AU-0001) बेकाबू रफ्तार में दौड़ रही थी। सबसे पहले इनोवा ने गुप्ता फैक्ट्री के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारी। मृतक की पहचान शाहपुर गांव के रहने वाले साहिल (25) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साहिल को मौके पर ही गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
इसके कुछ ही मिनटों बाद ब्राह्मणवास गांव के पास इनोवा ने फिर से दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पलड़ी गांव का रविंद्र (25) और बांध गांव का सौरभ (25) गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की भी मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
टक्कर के बाद फरार हुई महिला
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद इनोवा अचानक एक और कार से टकराई और तभी उसमें से एक महिला उतरकर भाग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला घटना के बाद काफी घबराई हुई थी और तेजी से मौके से निकल गई। अभी तक उस महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
कार की पहचान और गिरफ्तारी
जांच में सामने आया कि इनोवा कार पंचरंगा बाजार के हैंडलूम कारोबारी दीपक सिंगला की है। कार चला रहा व्यक्ति उसका बेटा तुषार सिंगला था। मॉडल टाउन पुलिस ने तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि तुषार नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था हालांकि मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि अभी बाकी है।
घायल हुए अन्य लोग
इनोवा ने आगे चलकर आई-20 और वैगन-आर कारों को भी जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से दोनों कारों के टायर फट गए और चालक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
शहर में रोष, VIP नंबर बना चर्चा का विषय
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला। लोगों का कहना है कि VIP नंबर वाली गाड़ियां अक्सर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर चलती हैं। इस हादसे ने उन आशंकाओं को और मजबूत कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग 'VIP कल्चर' के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
CCTV फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों और फॉरेंसिक जांच के आधार पर केस दर्ज
मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और वाहन की फॉरेंसिक जांच को आधार बनाकर केस दर्ज किया गया है। आरोपी तुषार सिंगला को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।