Dead Body Found in Panipat: पानीपत में आज यानी 11 मार्च मंगलवार को अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति का शव उसके घर के पास पशु बाड़े में पड़ा मिला है। शव मिलने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया कि उसका मोबाइल फोन और पर्स गायब है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
चारपाई के नीचे पड़ा था शव
मामला पानीपत की हरि सिंह कॉलोनी का है। मृतक की पहचान 55 साल के जलसिंह के तौर पर हुई है। जलसिंह की पत्नी का नाम अतरकली है। पुलिस पूछताछ में जलसिंह के बेटे मनीष ने बताया कि उसके पता पशुओं की निगरानी करने के लिए पशुबाड़े में ही सोते थे। मनीष ने बताया कि हर दिन की तरह उसके पिता बीते दिन सोमवार 10 मार्च को खाना खाकर पशुबाड़े में सोने चले गए थे।
अगले दिन यानी आज 11 मार्च मंगलवार को सुबह उनकी मां दूध निकालने के लिए पशुबाड़े में गई थी। उस वक्त अतरकली ने देखा कि पशुबाड़े का गेट खुला हुआ है, जब वह अंदर गई तो उन्होंने पाया कि चारपाई के नीचे खून से लथपथ हालत में जलसिंह का शव पड़ा है। शव देखकर अतरकली चिल्लाने लगी, जिसके बाद शोर सुनकर उनका बेटा मनीष भी मौके पर पहुंच गया। मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है।
Also Read: नशे ने छीनीं शादी की खुशियां, घर में एक ओर बज रहे थे ढोल, दूसरी ओर भाई की नशे की ओवरडोज से मौत
लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि जलसिंह के सिर पर गहरी चोट के निशान थे। शव के पास से मोबाइल फोन और उसका पर्स भी गायब है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि किसी ने लूटपाट के इरादे से जलसिंह की हत्या की है। पुलिस ने श्री महाकाल जनसेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा की एंबुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: आठ गोरक्षक गिरफ्तार, गो तस्करी के दो आरोपियों को पीटने पर 8 को भेजा जेल, हिंदू संगठनों ने जताया रोष