Panipat Railway Station: नए साल पर हरियाणा के पानीपत जिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण विभाग (RLDA) के द्वारा लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च की लागत से पानीपत रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके तहत रेलवे स्टेशन को एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया जाएगा और साथ ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी बनाई जाएंगी। फिलहाल, पानीपत रेलवे स्टेशन दो मंजिल का है, जिसे तोड़कर बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा।

प्लेटफॉर्म पर लगेंगे कोच इंडिकेटर सिस्टम

जानकारी के मुताबिक, रेलवे पर खाली पड़ी जमीन को वाणिज्यिक विकास के लिए डेवलपर्स को दिया जाएगा। साथ ही बताया जा रहा है कि इस परियोजना का विकास सार्वजनिक व निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर बनाने के साथ दोनों ओर दुकानें बनाई जाएंगी। स्टेशन पर यात्रियों की पहुंच को आसान बनाने के लिए असंध रोड व जाटल रोड फ्लाईओवर के नीचे से स्टेशन को कनेक्ट किया जाएगा।

इसके साथ ही सभी प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेटर सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को यह जानने में सुविधा होगी कि उनका कोच किस जगह पर रुकेगा। बता दें कि आरएलडीए ने इस प्रोजेक्ट की डिटेल मास्टर प्लानिंग, शहरी तौर पर डिजाइनिंग और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है।

रोजाना 30 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन

पानीपत का रेलवे स्टेशन दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक प्रमुख जंक्शन है, जो ऐतिहासिक और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस स्टेशन से करीब 54 ट्रेनें होकर गुजरती हैं, जिनमें से 22 ट्रेनें यहां पर रुकती हैं। यहां पर 5 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जहां से रोजाना करीब 30 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। ऐसे में इसका फिर से विकास होने से यात्रियों को अधिक सुविधा होगी।

ड्रॉइंग और सर्वे पूरा होते ही सौंदर्यीकरण का काम होगा शुरू

बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 3 साल लग जाएंगे। ड्रॉइंग और सर्वे का काम पूरा होते ही स्टेशन के फिर से विकास का काम शुरू हो जाएगा। मौजूदा समय में स्टेशन पर बने बिल्डिंग व सीढ़ियों को तोड़कर नए सिरे दो मंजिला स्टेशन और सीढ़ी बनायी जाएंगी। रेलवे क्वार्टर को तोड़कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिससे कम जगह में अधिक आवास बनाए जा सकें। साथ ही वेटिंग एरिया को भी पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से बनाया जाएगा।

मॉडल टाउन के लिए बनेगा नया ब्रिज

मॉडल टाउन से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वहां पर मौजूद फुटओवर को तोड़कर नया पुल बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि नए फुटओवर की चौड़ाई अधिक होगी और साथ ही दोनों ओर एस्केलेटर भी लगाएं जाएंगे। इससे यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी। इस स्टेशन के पुनर्विकास से यहां पर अधिक ट्रेनों के ठहराव की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Northern Railway: रेल यात्रियों का बचेगा समय, हिसार के सातरोड से चिड़ौद तक बनेगा 25 किमी लंबा बाईपास रेलवे ट्रैक