Logo
हरियाणा के पानीपत में हेड कॉन्स्टेबल से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल उससे 5 हजार रिश्वत मांग रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे।

Panipat Suicide: हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने हेड कॉन्स्टेबल समेत तीन लोगों से परेशान होकर सुसाइड कर ली। बताया जा रहा है कि युवक रिश्वत मांगे जाने की वजह से परेशान था और पैसे न होने की वजह से उसने पांच दिन पहले चौकी के सामने जहर खा लिया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी। तब वह न तो पोस्टमार्टम कराएंगे और न ही शव लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक के दादा मामन राम ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गांव बिंझौल का रहने वाला है और उसके पोते गुरमीत (24) का गांव के रहने वाले राजपाल के साथ झगड़ा हुआ था। इस दौरान राजपाल को चोट लगी थी और उसने 8 मरला चौकी पुलिस में शिकायत दी थी। इसके बाद राजपाल को 5 हजार रुपए दे दिए थे और समझौता हो गया था।

आरोप है कि समझौता होने के बाद चौकी के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु ने राजपाल और समझौता कराने वाले युवक सुरेश ने मिलीभगत कर ली और उसके पोते गुरमीत पर पैसों के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कहा कि अगर पुलिस को दी हुई शिकायत को खारिज कराना चाहते हो तो इसके लिए 5 हजार रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें- युवती ने की आत्महत्या : इंस्टाग्राम पर लाइव आई, फिर पंखे पर झूली

पुलिस वालों के डर से गुरमीत ने हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु और सुरेश को कहीं से उधार लाकर 3 हजार रुपए तो दे दिए। लेकिन वह 2 हजार रुपये का इंतजाम न कर सका और उसने दो हजार रुपये के लिए फोन बेचने का समय मांगा। आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल ने 25 दिसंबर को चौकी बुलाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। इसके बाद उसे 26 दिसंबर को भी चौकी बुलाकर पीटा और पैसे न देने पर जेल में डालने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर गुरमीत ने चौकी के सामने ही जहर खा लिया।

फिलहाल, इस मामले में गुरमीत के परिजनों ने पानीपत SP के कार्यालय में शिकायत दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वह उचित कार्रवाई करेंगे। 

ये भी पढ़ेंमनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की तैयारी शुरू: केंद्र ने राजघाट के पास सुझाई जमीन, परिवार करेगा अंतिम फैसला

5379487