हजारों करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा : हरियाणा में हजारों लोगों के करोड़ों रुपये एक कोऑपरेटिव सोसाइटी में फंसे हुए हैं। आरडी-एफडी में जमा अपने रुपये पाने के लिए कई महीनों से लोग सोसाइटी के चक्कर काट रहे हैं। कई जिलों में केस दर्ज हो चुके हैं और लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन सोसायटी के संचालक पैसा वापस नहीं कर रहे। वहीं, अब सामने आ रहा है कि सोसाइटी ने डायेक्टरों के नाम पर भी बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। पानीपत के एक फल विक्रेता को भी धोखे में रखकर सोसाइटी का डायरेक्टर बना दिया गया। वहीं, कई अन्य लोगों ने भी धोखे से डायरेक्टर बनाने की शिकायत की है। 

पूरे हरियाणा में खोले थे ऑफिस, मोटे ब्याज का दिया था लालच

ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने हरियाणा समेत देश के कई जिलों में ऑफिस खोल रखे थे। यहां पर लोगों को मोटे ब्याज का लालच देकर आरडी-एफडी के खाते खुलवाए गए। अब कई महीनों से लोगों को खाते की मैच्योरिटी होने पर भी पैसा नहीं मिल रहा। सोसाइटी के असली संचालक तो हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार हैं, वहीं उन्होंने धोखे में रखकर कुछ फर्जी डायरेक्टर बनाए हुए थे। पानीपत के समालखा में रेहड़ी लगाने वाले ईश्वर सिंह को भी इन्होंने सोसाइटी में डायरेक्टर दिखाया। वहीं, पानीपत के विकास पवार और संजय वर्मा को भी डायरेक्टर दिखाया गया है। कंपनी के हरियाणा प्रमुख बिजेंद्र रूहिल ने इन्हें मामूली एजेंट बनाया था। इन्हें पता ही नहीं कि इन्हें डायरेक्टर दिखाया गया है। उन्हें धोखे में रखकर फॉर्म पर हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ लिए गए थे। इन तीनों को न तो कभी किसी बोर्ड मीटिंग में बुलाया गया और न ही कोई वेतन दिया गया।

अमित शाह को लिखा न्याय के लिए पत्र, 25 को दिल्ली में प्रदर्शन

सोसाइटी के असली संचालक समीर अग्रवाल और बिजेंद्र रूहिल लोगों के हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए हैं। पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर और पीड़ितों ने गृह मंत्री अमित शाह, आरबीआई गवर्नर, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। कपूर का आरोप है कि पुलिस मास्टरमाइंड को छोड़कर गरीब एजेंटों को गिरफ्तार कर रही है। असली आरोपियों की गिरफ्तारी और पैसे वापसी के लिए पीड़ित जमाकर्ता और एजेंट 25 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। 

2021 में बनाया था गुपचुप डायरेक्टर

पीपी कपूर ने बताया कि सोसाइटी की चेयरमैन दीप्ति गुप्ता ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अंतर्गत सेंट्रल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी को 24 फरवरी 2021 को पत्र भेजकर सभी निर्वाचित डायरेक्टरों की सूची सौंपी थी। इसमें बताया था कि 23 फरवरी 2021 को कम्पनी निदेशकों के हुए चुनाव में पानीपत के ईश्वर सिंह, संजय वर्मा और विकास पवार सहित कुल नौ डायरेक्टर चुने गए हैं।