Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में जैसलमेर नेशनल हाइवे पर हरीनगर फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर पलट गई। हादसे में कार सवार चारों युवक सुरक्षित बच गए। राहगीरों ने युवकों को कार से बाहर निकाला।

रेवाड़ी: जैसलमेर नेशनल हाइवे पर हरीनगर फ्लाईओवर के पास वीरवार सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर पलट गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी चार लोग सुरक्षित बच गए। चालक को मामूली चोटें आई हैं। कार पलटने से रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। लोगों ने कार सवार चारों युवकों को बाहर निकालकर कार को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

हवा उछलकर दूसरे रोड पर पलटी

रेवाड़ी से नारनौल की ओर जा रही एक कार फ्लाईओवर से कुछ दूरी पर डिवाइडर से टकरा गई। कार हवा में उछलकर सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई। इसी दौरान एक रोडवेज बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिस कारण बस व कार की टक्कर नहीं हुई। आसपास के लोगों की भीड़ तुरंत मौके पर पहुंची और कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद मामूली रूप से घायल हुए चालक को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सड़क से हटवा दिया। हादसे को देखने वाले लोगों के मुंह से यही निकल रहा था कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।

ट्रक के ब्रेक लगाने से टकराई रोडवेज बस

बुधवार सांय बस स्टैंड से चलकर बहुझोलरी जा रही एक रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगने के कारण पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई। हादसा रामपुरा पुलिस थाने के समीप हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

5379487