रेवाड़ी: गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक सुपर स्टोर में सोमवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। दुकानदार ने पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की एक के बाद एक पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, परंतु आग पर काबू पाने से पहले ही लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी। आगजनी के कारण लाखों का नुकसान हो गया।
सुपर स्टोर से निकली आग की लपटें
गढ़ी बोलनी रोड पर मोडावाली चौक के पास शहबाजपुर के रहने वाले हितेश कुमार ने सुपर स्टोर (Super Store) किया हुआ है। सोमवार शाम स्टोर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्टोर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलना शुरू हो गई, जिसके कारण आसपास धुआं ही धुआं फैल गया। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी के कारण लाखों का माल जलकर राख हो गया।
दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को करनी पड़ी मशक्कत
आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसके बाद चार गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों को उनकी दुकानों तक आग पहुंचने की आशंका बनी रही। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित स्टोर मालिक ने बताया कि आगजनी के कारण उसे लाखों का नुकसान हुआ है।