Rewari News: रेवाड़ी में  राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर पेट्रोल पंप से लाखों रुपये का डीजल लेकर अन्य ट्रांसपोर्टरों को बेच दिया, जबकि आरोपी ने पेट्रोल पंप मालिक के साथ लिखित में इकरारनामा भी किया था। आरोपी ने कुछ समय डीजल की पेमेंट करके पेट्रोल पंप संचालक को भरोसे में लिया तथा बाद में पेमेंट न देने से इंकार कर दिया।

पेमेंट नहीं आने पर जब पेट्रोल पंप मालिक ने जांच की तो पता चला कि आरोपी व्यक्ति के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है। आरोपी ने पेट्रोल पंप से डीजल लेकर करीब 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पेट्रोल पंप मालिक की ओर से एसपी को शिकायत देने के बाद बावल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थोड़ी- थोड़ी पेमेंट करके संचालक का भरोसा जीता

गुरुग्राम निवासी कर्णवीर यादव ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित मेसर्स वीर ब्रदर्स फिलिंग स्टेशन का संचालक है और पेट्रोल पंप उसकी मां कांता देवी के नाम है। कर्णवीर ने बताया कि उनके पास 9 महीने पहले गांव गोपालपुरा जिला कोटपुतली राजस्थान निवासी ताराचंद रावत आया और खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर कहा कि उसके पास 10-15 गाड़ियां है।

आरोपी ने कहा कि वह उनके पेट्रोल पंप से डीजल लेगा तथा समय-समय पर पेमेन्ट की अदायगी भी करेगा, जिसके लिए उसने लिखित में इकरारनामा भी किया गया। उसके बाद ताराचंद ने पेट्रोल पंप से 3 मार्च 2024 से 30 मई 2024 तक डीजल लिया व समय-समय पर थोड़ी-थोड़ी पेमेंट करके पेट्रोल पंप संचालक को भरोसे में ले लिया। इसके बाद आरोपी ने पेट्रोल पंप से 31 लाख रुपए का डीजल उधार ले लिया, लेकिन पेमेंट नहीं किया।

Also Read: यमुनानगर में युवक से धोखाधड़ी, विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने हड़पे चार लाख रुपए, वापस मांगने पर मिली धमकी

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज 

संचालक कर्णवीर ने उससे कई बार पैसों को तकादा किया, लेकिन आरोपी  कंपनी से पेमेंट नहीं आने की कहकर झांसा देता रहा। काफी समय बीतने पर भी जब ताराचंद ने उनकी पेमेंट नहीं की। जब पेट्रोल पंप संचालक ने उसकी अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि आरोपी ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर धोखे से डीजल उधार लिया है व उसके पास खुद की कोई गाड़ी भी नहीं है।

कर्णवीर को यह भी पता चला कि आरोपी ने उनके पेट्रोल पंप से तेल लेकर अन्य ट्रांसपोर्टरों को बेच दिया है तथा उनसे पेमेंट भी ले ली है। जब उन्होंने उससे बात कि तो ताराचंद ने 10 अगस्त तक 4 लाख रुपए पेमेंट देने व हर सप्ताह 2.5 लाख रुपए देने का इकरार किया, लेकिन इकरार के बावजूद आरोपी ने पैसों की अदायगी नहीं की। इसके बाद कर्णवीर के पैसे मांगने पर आरोपी गाली-गलोच करने लगा और धमकी देते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया। बावल थाना पुलिस ने कर्णवीर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।