Rewari Murder Case: रेवाड़ी की लुहारी नहर में 7 अगस्त को एक शव बरामद हुआ था। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था। लगभग 62 वर्षीय मृतक के हाथ पर लक्ष्मण गुदा हुआ था। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस ने मौके पर ही शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए थे, परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी थी। अब इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।
मध्यप्रदेश का रहने वाला था मृतक
रोहड़ाई थाना के सब इंस्पेक्टर गिरीराज ने मृतक की फोटो के आधार पर पहचान कराने के प्रयास किए। इसके बाद एमपी के टमटम निवासी सुंदर ने मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए तो उसने बताया कि मृतक को पप्पू के नाम से जाना जाता था। उसके बारे में पूरी जानकारी दिल्ली में मिल सकती है। पुलिस ने नजफगढ़ जाकर पूछताछ शुरू की तो मृतक मध्यप्रदेश के मालका निवासी लक्ष्मण उर्फ पप्पू के रूप में हुई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि लक्ष्मण उर्फ पप्पू गुरावड़ा निवासी अभयसिंह के पास मजदूरी करने के लिए आया था। वह काफी समय से उसी के पास रह रहा था।
Also Read: जींद में बुजुर्ग की हत्या, डंडा मारकर उतारा मौत के घाट, कमरे में पड़ा मिला शव
नकदी चोरी होने के बाद की मारपीट
पुलिस ने अभय सिंह को काबू करने के बाद सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके घर से 80 हजार रुपये चोरी हो गए थे। उसे लक्ष्मण पर नकदी चोरी करने का संदेह था। उसने 6 अगस्त को रात के समय में गांव के ही सतेंद्र व अजीत को साथ शराब पीकर लक्ष्मण के साथ चोरी का पता लगाने के लिए मारपीट की थी। मारपीट के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई।
बाद में उसके शरीर से कपड़े उतारकर उसने सतेंद्र की बाइक से शव को नहर के होद में डाल दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद मामले की गहनता से जांच की गई। शव की पहचान होने के बाद हत्यारोपियों तक पहुंचने का रास्ता आसान हुआ। बाद में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है।