Rewari Accident: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक डंपर ने पहले एम्बुलेंस को टक्कर मारी। इसके बाद दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। वहीं स्कूटी सवार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रेवाड़ी-दिल्ली रोड पर हुआ है। यहां फिदेड़ी गांव के मोड़ पर करीब पौने 9 बजे एक डंपर रेवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर जा रहा था। तभी डंपर ने आगे चल रही एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर बैलेंस बिगड़ गया और उसने दो बाइक और स्कूटी पर सवार युवक को भी टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर एक चाय की दुकान में जा घुसा। गमीनत यह रही जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय दुकान पर कोई नहीं था। वहीं जैसे ही डंपर चाय की दुकान में जाकर रुका तो आसपास के लोगों ने डंपर चालक को पकड़ लिया और फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को अरेस्ट कर लिया है।
क्या बोली पुलिस
इस मामले में सदर थाना पुलिस का कहना है कि डंपर चालक को अरेस्ट कर लिया गया है और मृतकों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं स्कूटी चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसकी पहचान गांव हांसाका निवासी पवन के रुप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेकाबू ट्रक ने छह लोगोंं को मारी थी टक्कर
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को हरियाणा के पानीपत में एक ट्रक बेकाबू हो गया था। उसने छह लोगों को कुचल दिया था। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक नशे की हालत में था।