Rewari News: रेवाड़ी में ऑनलाइन गेम का चस्का एक छात्र के लिए भारी पड़ गया। स्टूडेंट ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में डेढ़ लाख रुपये तक लूटा दिए। इसके बाद छात्र ने बिना बताए घर में रखे जेवर तक बेच डाले और फिर बाइक लेकर लापता हो गया। फिलहाल, पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पिता ने क्या बताया ?
पुलिस को दी शिकायत में छात्र के पिता भूपेंद्र ने बताया कि उनका 20 साल का बेटा अमित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता है। उसका बेटा एक माह पहले ऑनलाइन गेम में 1.5 लाख रुपये हार गया था। इसके बाद उसने बिना बताए घर से जेवरात बेच दिए थे। भूपेंद्र ने बताया कि जब उन्हें और उनकी पत्नी को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने अमित को आगे फिर से ऐसा न करने के लिए समझाया था।
10 नवंबर रविवार को अमित ने अपनी मां से कहा कि उसे अभी 1 लाख रुपये किसी और के देने हैं, अगर यह बात पापा को पता चलेगी, तो वह उसके साथ मारपीट करेंगे, इसके बाद अमित नोट छोड़कर घर से चला गया। शाम तक घर नहीं आने पर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
दोस्त की बाइक लेकर गया था छात्र
भूपेंद्र का कहना है कि अपने बेटे के बारे में पता करने के लिए उन्होंने उसके दोस्त शुभम को फोन किया, उसने बताया कि वह सुबह के समय उसकी बाइक लेकर गया था। उसके बाद से ही उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। काफी तलाश करने के बाद भी उसके बेटे का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद छात्र की तलाश शुरू कर दी है।