रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार रात ट्रॉला चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कैंटर गाड़ी उसमें घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि कैंटर गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान केबिन में फंसे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपी ट्राला चालक की तलाश कर रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

फतेपुरा से दिल्ली जा रहा था कैंटर चालक

राजस्थान के फतेपुरा कोटपुतली निवासी कृष्ण कुमार कैंटर लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। उसके आगे एक ट्रॉला चल रहा था। खरखड़ा के पास ट्रॉला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कैंटर गाड़ी ट्रॉले में घुस गई। पास में ही एक होटल पर मौजूद लोग जोरदार आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। उस समय चालक केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था। लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना देकर चालक कृष्ण को केबिन से बाहर निकाला। उसे गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, युवक की मौत

महेंद्रगढ़ के सिसोठ निवासी अजीत बावल में एक कंपनी में काम करता है। वह अपने गांव के ही सतीश के साथ गाड़ी लेकर गांव से बावल जा रहा था। कनीना में सतीश के पहचान वाले दो युवक भी गाड़ी में सवार हो गए। जब गाड़ी कंवाली से मसीत रोड पर पहुंची तो किसी वाहन ने पीछे से उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मारी। संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी सड़क किनारे गड्डे में गिर गई और वह सभी गाड़ी के अंदर ही फंस गए। वहां से गुजरने वाले लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। इस हादसे में सतीश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जाटूसाना थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।