Logo
रोहतक नगर निगम हाउस की पहली बैठक में पार्षदों ने शहर की समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया। बजट पर चर्चा के बजाय, सफाई, पानी और पार्किंग की मुद्दों पर बहस हुई। पार्षदों ने अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई। मेयर ने विकास के लिए हर वार्ड को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया।

Rohtak Municipal Corporation meeting : रोहतक जिले में हाल ही में नगर निगम हाउस की पहली बैठक का आयोजन किया गया, जो कि निकाय चुनाव के बाद पहली बार आयोजित हुई थी। यह बैठक शहर के पार्षदों और निगम अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण थी, लेकिन जैसे ही बैठक शुरू हुई, एजेंडे से भटककर पार्षदों ने अपनी-अपनी वार्डों की समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया। इस बैठक में न सिर्फ पार्षदों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई, बल्कि विधायकों के साथ भी कहासुनी का सामना करना पड़ा।

बजट से ज्यादा समस्याओं पर हुई चर्चा

इस बैठक में मुख्य एजेंडा बजट था, लेकिन पार्षदों ने पहले ही अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को उठाना शुरू कर दिया। इसके कारण बजट पर चर्चा करने का समय बहुत ही कम मिला। पार्षदों ने अपनी शिकायतें रखते हुए कहा कि वार्डों में सफाई, पानी और बिजली की स्थिति बहुत खराब है और अधिकारियों पर कई आरोप भी लगाए। वार्ड 14 से पार्षद कंचन खुराना ने आरोप लगाया कि सफाई के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है, लेकिन सफाई की स्थिति वैसी की वैसी है। इसके बाद बजट को बढ़ाकर 40 करोड़ रुपये कर दिया गया, लेकिन उसके बावजूद सफाई के कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ।

पानी और सीवर की समस्या पर गुस्से का इजहार

बैठक में पानी की समस्या भी प्रमुख मुद्दा बनी। विधायक बीबी बतरा ने पीने के पानी की स्थिति को उठाया तो पार्षदों ने भी उनकी बात का समर्थन किया। निर्दलीय पार्षद बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनके वार्ड में पीने का पानी और सीवर का पानी मिलकर आ रहा है, जिससे लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। वहीं, पार्षद अनिता मिगलानी ने भी अधिकारियों से इस समस्या पर जवाब मांगा और कहा कि अगर जलापूर्ति और सीवर की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो लोग सड़कों पर उतर सकते हैं।

पार्कों के रख-रखाव पर सवाल

एक और महत्वपूर्ण मुद्दा जो बैठक में उठा वह था पार्कों का रख-रखाव। पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है और निगम अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इस पर निगम अधिकारियों ने बताया कि पार्कों के रख-रखाव के लिए 8 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, लेकिन पार्कों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पार्षदों ने अधिकारियों से सवाल किया कि करोड़ों रुपये का बजट कहां खर्च हो रहा है और पार्कों की हालत क्यों खराब है?

सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों की कमी

सफाई की स्थिति पर भी पार्षदों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। वार्ड 20 से पार्षद प्रवीण कौशिक ने पूछा कि वार्डों में सफाई के लिए कितने कर्मचारी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि एक ठेकेदार ने कोर्ट में केस कर रखा है, जिस कारण सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस पर निगम कमिश्नर धर्मेंद्र ने जवाब दिया कि अगर एचकेआरएन (ह्यूमन कैपिटल रिसोर्सेज नेटवर्क) के तहत 300 कर्मचारी मिल जाएं, तो ठेके पर सफाई कर्मचारी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

विधायक और पार्षदों के बीच तकरार

बैठक के दौरान एक अन्य विवाद तब हुआ जब पार्षद सुशील नांदल ने विधायक बीबी बतरा से शहर के विकास के लिए बजट का कोटा पूछा। इस सवाल पर विधायक शकुंतला खटक भड़क गईं और उन्होंने कहा कि पार्षद को यह पूछने का अधिकार नहीं है। यह निगम हाउस की बैठक है, विधानसभा नहीं, और वह किसी को स्पष्टीकरण नहीं देने वाली हैं। इस पर पार्षद कपिल नागपाल ने सुशील नांदल का समर्थन किया और दोनों के बीच लंबी नोकझोंक हुई। इसके बाद मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने मामले को शांत कराते हुए बजट पर चर्चा की और अंततः बजट को पास किया।

विकास के लिए हर वार्ड को मिलेगा 1 करोड़ रुपये 

बैठक के दौरान मेयर ने एक बड़ी घोषणा की और कहा कि हर वार्ड के पार्षद को एक करोड़ रुपये का बजट मिलेगा, जिसे वह अपने वार्ड के विकास कार्यों में खर्च कर सकते हैं। पार्षदों को उनके वार्ड के कामों को लेकर अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा गया, ताकि बजट को मंजूरी मिल सके और विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। मेयर ने कहा कि सभी वार्डों में समान विकास की कोशिश की जाएगी और किसी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का एजेंडा पास

बैठक में एक और महत्वपूर्ण मुद्दा था, वह था जिले में एक आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना। इसके लिए राज्य सरकार ने जमीन का चयन कर लिया है, और निगम की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। निगम ने इस लाइब्रेरी के निर्माण के लिए आवश्यक बजट की मंजूरी भी दे दी है, ताकि जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू हो सके। 

ये भी पढ़े : गुरुग्राम में AC फटने से फ्लैट में लगी भीषण आग : बाल-बाल बचा परिवार, सामान जला, जानिए काबू पाने में कितने घंटे लगे

 

 

 

5379487