Logo
हरियाणा के रोहतक में जिला परिषद की बैठक शुरू होते ही कुछ ही क्षणों में रद्द हो गई। बाहर निकले चेयरपर्सन के समर्थकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें एक युवक घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की जांच में कुछ वाहनों से हथियार बरामद किए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

रोहतक: जिला परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंची भाजपा नेता व जिप चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के समर्थकों पर विरोधियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने मंजू हुड्डा के समर्थकों पर पत्थरबाती की, जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई। वहीं, वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पार्षदों के वाहनों से हथियार भी बरामद किए, जो लाइसेंसी बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।

उपायुक्त की बीमारी के कारण बैठक स्थगित

जिला परिषद की बुधवार को बैठक होनी थी, जिसमें चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के खिलाफ कुछ जिला परिषद के पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि, जिला उपायुक्त अजय कुमार के बीमार होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद चेयरमैन मंजू हुड्डा के समर्थक भी बाहर निकले तो कुछ लोगों ने एक गाड़ी सवार युवक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी पर ईंट बरसा दी, जिसके कारण कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मंजू हुड्डा के खिलाफ नहीं पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव

जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के खिलाफ 10 पार्षदों ने लामबंद होकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की थी, जिसके चलते बुधवार को बैठक होनी थी। लेकिन उपायुक्त के बीमार हो जाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया। वहीं, कुछ जिला पार्षदों पर बैठक में शामिल होने पर बैन लगाया हुआ था, वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों को भी बैठक रद्द होने से निराशा हाथ लगी। बैठक बगैर किसी अविश्वास प्रस्ताव रखे ही समाप्त हो गई। इससे आहत पार्षदों ने विकास भवन के बाहर धरना देने की तैयारी की।

धामड़ गांव की हुई पंचायत

जिला परिषद की बैठक न होने के बाद गांव धामड़ की पंचायत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पार्षद सतबीर को लेकर पंचायत की। इसमें पार्षद को बीच में न पड़ने की सलाह देते हुए पार्षद पुत्र के अपहरण मामले में सरकार को कार्रवाई करने व फैसला लेने का अधिकारी बताया। पार्षद सतबीर ने साफ कहा कि सभी ने देखा है कि कैसे एक बच्चे का अपहरण किया गया। आज इस बच्चे को अगवा किया है, कल आपका बच्चा भी अगवा हो सकता है। इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। पंचायत काफी बहस के बाद बनेतीजा संपन्न हुई और ग्रामीण अपने घरों को लौट गए।

पार्किंग में वाहनों से मिले हथियार

जिला परिषद की बैठक न होने व चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के समर्थकों पर हमला करने के मामले में जिला विकास भवन पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने पार्किंग में दो कारों से पांच हथियार समेत तीन युवाओं को हिरासत में लिया है। इसके चलते दोपहर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। विकास भवन में जमा भीड़ व इसमें शामिल संदिग्ध चेहरों को देखकर अनहोनी का खतरा भांपते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। वाहनों से मिले हथियार विरोध करने वाले पार्षद पक्ष से बताए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने हथियार व आरोपी दोनों को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस कर रही मामले में जांच

आर्य नगर थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि जिला परिषद की बैठक जिला विकास भवन में बुलाई गई थी, जो उपायुक्त के बीमार होने के कारण कुछ ही क्षणों में रद्द हो गई। बैठक में शामिल होने आए पार्षद व चेयरपर्सन के समर्थकों में कुछ लोग संदिग्ध नजर आए। जांच करने पर कुछ वाहनों से हथियार भी बरामद हुए। इनमें पिस्तौल, डोगा व राइफल शामिल है। पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

5379487