Logo
हरियाणा के रोहतक में मंगलवार सुबह कार सवार युवक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी दी। सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव कारौर निवासियों के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

रोहतक: दिल्ली हाईवे एनएच-9 पर मंगलवार सुबह कार सवार युवक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी दी। सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव कारौर निवासियों के रूप में हुई। सड़क हादसे के बाद कार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा ट्रक भी पलट गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

सड़क हादसे की पुलिस को मिली सूचना

आाईएमटी थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गांव खरावड़ के नजदीक कारौर पुल के ऊपर सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी। खरावड़ पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पहले मोटरसाइकिल व कार का एक्सीडेंट हुआ। कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। दोनों मृतकों की पहचान रोहतक जिले के गांव कारौर निवासी करीब 58 वर्षीय रामदिया व करीब 52 वर्षीय रामनिवास के रूप में हुई। दोनों के परिवार में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

2 बच्चों का पिता था रामदिया

मृतक रामदिया के भाई रमेश ने बताया कि उसका भाई दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। वहीं रामदिया को 2 लड़के हैं। मंगलवार सुबह रामदिया मोटरसाइकिल पर सवार होकर डीजल तेल लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान हिसार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण यह एक्सीडेंट हो गया। वहीं रामदिया व रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CH Govt hbm ad
5379487