Logo
Sirsa Road Accident: हरियाणा के सिरसा गोगामेडी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई और इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए।

Sirsa Road Accident: सिरसा जिले के रामपुरा ढिल्लों गांव के पास गोगामेडी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक ही पलट गई, जिसके चलते 25 श्रद्धालु घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में 35 लोग सवार थे। फिलहाल, घायलों को नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल महिला को सिरसा नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

महिला और बच्चे भी हुए घायल

जानकारी मुताबिक, रतिया के सरदारे गांव के रहने वाले 35 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में पूजा करने के लिए जा रहे थे। श्रद्धालु देशा सिंह बताया कि गांव से 2 बजे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर 35 से ज्यादा श्रद्धालु गोगामेड़ी के लिए चले थे। देर शाम को सिरसा जिले के रामपुरा ढिल्लों गांव के पास अचानक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस ट्रॉली में महिला और बच्चे भी सवार थे और यह भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

उन्होंने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो लोग शोर मचाने लगे और उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंताया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत ही घायलों का इलाज शुरू कर दिया और एक रूप से गंभीर घायल महिला को उसी समय सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि 25 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है और फिलहाल उनकी हालत बेहतर है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Also Read: भिवानी में दर्दनाक सड़क हादसा, बेलगाम डंफर ने 7 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर हुई मौत

कैथल में सड़क हादसा

कैथल के करोड़ा गांव के पास नेशनल हाइवे 152 डी पर शुक्रवार अल सुबह ट्रक और स्कारपियो गाड़ी की टक्कर में तीन युवाओं की मौत हो गई। तीनों युवक महेंद्रगढ़ जिले के दो अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे, जो अपने फौजी दोस्त को अंबाला रेल में बैठाने के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। पुलिस ने घटना में मृतक फौजी के चाचा की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

5379487