Water Supply In Sirsa: हरियाणा के सिरसा जिले में अगले कई दिनों तक लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। सिंचाई विभाग ने 25 दिन के लिए फतेहाबाद ब्रांच नहर को बंद करने का फैसला लिया है। नहर के वार्षिक रखरखाव और सफाई के चलते भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि यह नहर 25 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक बंद रहने वाली है। इसके चलते पूरे जिले में पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा, जिससे करीब 5 लाख लोग प्रभावित होंगे।
सिर्फ ढाई घंटे होगी पानी का सप्लाई
बता दें कि फतेहाबाद ब्रांच के एक्सईएन से इसका लेटर जारी किया गया है, जिसके बाद पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट (PWD) की ओर से पानी की सप्लाई को लेकर योजना तैयार की गई है। जानकारी के मुताबिक, रविवार (16 मार्च) से सिरसा शहर में सिर्फ एक टाइम पानी की सप्लाई होगी। शहर में सुबह 4:30 बजे से 7 बजे तक ही पानी उपलब्ध होगा।
इन 7 डिस्ट्रीब्यूटरी पर पड़ेगा असर
दरअसल, फतेहाबाद ब्रांच नहर सिरसा जिले के लोगों के लिए पानी का महत्वपूर्ण स्रोत है। भाखड़ा नहर से सिरसा जिले के सात डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी आता है। इनमें मेजर, बरवाली, शेरावाली, गिगोरानी, कुतियाणा, बनमंदोरी डिस्ट्रीब्यूटरी और नोहर फीडर शामिल हैं। इन डिस्ट्रीब्यूटरी के जरिए सिरसा जिले के शहर और गांव में पानी की सप्लाई होती है।
ऐसे में नहर के 25 दिन तक बंद रहने से पूरे जिले में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। वहीं, सिरसा शहर के अलावा ऐलनाबाद और नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में भी फतेहाबाद ब्रांच के जरिए ही पेयजल सप्लाई आती है। इसकी वजह से ग्रामीण और शहरों के 5 लाख से ज्यादा लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
पानी स्टोर करने की अपील
इसको लेकर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ दीपक रेवड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को मेजर डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी की सप्लाई होगी। हालांकि इसके बाद 25 मार्च से नहरबंदी शुरू हो जाएगी, जिसके पहले 2 दिनों तक पानी को स्टोर करने की कोशिश की जाएगी। विभाग की ओर से अपील की गई है कि पानी के कम इस्तेमाल किया जाए और स्टोर करके रखा जाए। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की कोशिश रहेगी कि जनता को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के 5000 पोस्ट पर लटकी तलवार, गैर-शिक्षण कर्मचारियों की बनेगी लिस्ट CM सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश