Haryana Politics: हरियाणा निकाय चुनाव में सिरसा के नगर पालिका में हारने के बाद कांग्रेस सांसद ने ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते विवाद हो गया है। सिरसा ने कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सिरसा नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप को लेकर की गई टिप्पणी की वजह से पूरे दलित समाज में रोष है।
बता दें कि उन्होंने शोले फिल्म के डायलॉग 'बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना' का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अब हम कहेंगे कि शांति, इन कुत्तों के आगे मत नाचना। विधायक ने कहा कि उम्मीद हैं कि वह अच्छा काम करेंगे। इस बयान से राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। बता दें कि अध्यक्ष शांति स्वरूप दलित समाज से आते हैं। ऐसे में उनके समर्थकों का कहना है कि गोकुल सेतिया ने पूरे समाज का अपमान किया है।
'यह पूरे दलित समाज का अपमान'- अध्यक्ष
वहीं, दूसरी ओर इस मामले को लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप का कहना है कि वह विधायक के इस बयान पर मानहानि और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस करेंगे। उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाकर गोकुल सेतिया के बयान की निंदा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है। शांति स्वरूप ने आगे कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और वकीलों से बातचीत कर आगे कार्रवाई करेंगे।
वाल्मीकि समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की ओर से दिए गए इस बयान के बाद दलित समाज में भारी आक्रोष है। प्रदेश में दलित समाज के विभिन्न संगठन एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा वाल्मीकि समाज के नेताओं ने ऐलान किया है कि वे विधायक का पुतला दहन करके सार्वजनिक विरोध करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे।
विधायक की सदस्यता रद्द करवाने की मांग
वहीं, इस मामले को लेकर अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने कहा कि विधायक सेतिया ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं। उन्होंने बताया कि गोकुल सेतिया ने पहले नगर पालिका के कर्मचारी से बदतमीजी की थी, जिसके लिए विधायक को हाईकोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी। अध्यक्ष ने विधायक की सदस्यता रद्द करवाने के लिए मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व से मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस वजह से NTA से नहीं होगा सीईटी का पेपर, सीएम सैनी बोले- HSSC अपनी तैयारी करें