सोनीपत: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। नए साल के साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पहली जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं तो 15 फरवरी से लिखित परीक्षाएं शुरू होंगी। शेड्यूल के साथ-साथ सीबीएसई ने गाइडलाइन भी जारी की है, जिसके तहत बोर्ड कक्षा के लिए विद्यार्थी की कम से कम 75 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य की गई है। प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा के साथ ही सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए विषयवार अंकों का विभाजन भी जारी किया है।
अंक अपलोड करते समय न करें गलतियां
सीबीएसई की तरफ से सभी स्कूलों को निर्देश दिए कि वह प्रायोगिक अंक अपलोड करते समय गलतियां न करें। एक बार अंक अपलोड होने के बाद उनमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रायोगिक और लिखित परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सीबीएसई ने कक्षाओं के लिए विषयों की एक सूची जारी की है, जिसमें कक्षा, विषय का नाम व कोड, लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा, परियोजना मूल्यांकन व आंतरिक मूल्यांकन के अधिकतम अंक, उत्तर पुस्तिका का प्रकार जो लिखित परीक्षा में उपयोग किया जाएगा, उसका पूर्ण विवरण दिया गया है।
27 हजार से अधिक बच्चें होंगे शामिल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा में जिले से करीब 27 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं के करीब 15 हजार और 12वीं कक्षा के लगभग 12 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी होनी चाहिए। बोर्ड की प्रायोगिक व वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की गई है। इसमें परीक्षा की तिथि के साथ कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए विषय अनुसार लिखित, प्रायोगिक व इंटरनल असेसमेंट के अंक निर्धारित किए गए हैं।