Minor Girl Commits Suicide: हरियाणा में सोनीपत जिले के गन्नौर में 12वीं की छात्रा ने वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। बुधवार को भोड़वाल माजरी व गन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी पर पाया गया। इस मामले को लेकर युवती के पिता ने एक मंदिर के पुजारी समेत तीन लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने छात्रा का रेप कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार गांव के 2 युवकों ने छात्रा को किडनैप कर लिया था, जिसके बाद पिता को शक है कि वह उसे पुजारी के घर पर ले जाकर दुष्कर्म किया है। इस घटना को लेकर जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है।

गांव के 2 युवक छात्रा को ले गए पुजारी के पास

परिजनों ने गांव के ही दो युवकों समेत पुजारी पर आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 12वीं में पढ़ती है। गांव के दो युवक तुषार और कमल ने उसकी बेटी को अपने जाल में फंसा लिया था और पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। इस बारे में छात्रा ने पहले भी अपने घरवालों को बताया था।

पिता का आरोप है कि बीते मंगलवार यानी कि 4 मार्च को तुषार और कमल उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने गांव के मंदिर में पुजारी मंजीत के पास लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन 5 मार्च उनके पास उनके पास पुजारी मंजीत का कॉल आया और उसी ने बताया कि उनकी बेटी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है।

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस पूरे मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर जीआरपी थाना पुलिस ने गांव के दोनों युवकों और मंदिर के पुजारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपहरण और सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तुषार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था या नहीं। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: हिमानी नरवाल हत्याकांड: रोहतक पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट कराया, आरोपी को देख मां बेहोश; देखें वीडियो