Ambala News: फेस्टिव सीजन में यात्रियों की खासा भीड़ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  फेस्टिव सीजन में यात्रियों को असुविधा का सामना न करने पड़े इसके लिए रेलवे ने मुख्य रूप से नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा तक 3 नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है।  इन ट्रेनों की शुरुआत होने से स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ट्रेनों में की गई है यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

तीनों ट्रेनों का ठहराव सोनीपत के अलावा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होगा। इन ट्रेनों की शुरुआत होने से लोग कम समय में अपने तय स्थान पर आसानी पहुंच जाएंगे। इन तीनों  ट्रेनों में सामान्य, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच की यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से सोनीपत से पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला की तरफ जाने वाले यात्रियों को बसों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। यह ट्रेन पंजाब में ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेंगी।

जरूरत पड़ने पर हो सकती हैं ट्रेन शुरु

इसे लेकर अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और कटरा के बीच इन ट्रेनों को शुरू किया गया है। उनका कहना है अगर जरूरत महसूस हुई तो इन तीन ट्रेनों के अलावा और भी ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।

Also Read: श्रद्धालुओं को रेलवे ने दी सौगात, गोगामेड़ी मेले में भीड़ को देखते हुए 20 से चलेगी 4 मेला स्पेशल ट्रेनें

4 ट्रेनों को रद्द किया गया

साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक की समस्या होने की वजह से 14 से 26 अगस्त के बीच 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा 2 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। बाकी दूसरी ट्रेन नियमित रूप से अपने तय मार्ग पर चलेंगी। यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।