Logo
Sonipat Firing Case: सोनीपत में एक युवक ने घर के बाहर फायरिंग कर दी। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Sonipat Firing Case: सोनीपत से फायरिंग का मामला सामने आया है। पत्नी के साथ चल रहे झगड़े के मामले में एक व्यक्ति ने घर के बाहर फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार छत पर आ गया। जिसके बाद आरोपी ने उनपर सीधा फायर कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के सलीमसर माजरा गांव के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने बच्चों और पत्नी सुनीता के साथ सेक्टर-23 में किराए के एक मकान में रहता है। संदीप का कहना है कि उसकी साली का नाम अंजू है, जिसका विवाह कुमासपुर गांव के रहने वाले आजाद सिंह के साथ हुआ है। कुछ दिनों से आजाद और अंजू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।

घर के बाहर फायरिंग 

संदीप का कहना है कि 18 नवंबर सोमवार को अंजू उनसे मिलने उनके घर आई थी। संदीप का कहना है कि अंजू के पति को उनसे मिलना अच्छा नहीं लगा। सोमवार देर रात को आजाद सिंह स्कॉर्पियो लेकर उनके घर के बाहर आ धमका, उसके हाथ में हथियार भी थे। आरोपी ने घर के बाहर हवाई फायर किए, आवाज सुनकर जब वह छत पर पहुंचे तो, आरोपी ने उनकी तरफ फायर कर दिया, गोली मकान के शीशे में जा लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। 

Also Read: करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, महिला सरपंच के ससुर को लगी गोली, बाइक पर आए थे तीन बदमाश

जान से मारने की धमकी 

संदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि आजाद सिंह ने फरार हो जाने के बाद उन्हें कॉल करके धमकी दी कि तू मेरी पत्नी व लड़की को रखेगा तो तुझे जान से मार दूंगा। घटना के बारे में संदीप की पत्नी सुनीता ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत के आधार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है। 

Also Read: चंड़ीगढ़ में फायरिंग, पुरानी रंजिश में दो युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार

5379487