Sonipat Fire Case: सोनीपत में फिरोजपुर बांगर इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार देर रात आग लग गई। आग की चपेट में चार फैक्ट्रियां आ गईं। हादसे के वक्त इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग ताज इंटरप्राइजेज पेंट फैक्ट्री में लगी है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में पेंट से भरे ड्रम रखे हुए थे। आग लगने से ड्रम ब्लास्ट हो गए और जिसकी वजह से आग की लपटें और भी तेज हो गई। पेंट फैक्ट्री के पास ही तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा एक बोलेरो भी आग में जलकर राख हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

फैक्ट्री में पेंट से भरे 15 ड्रम रखे थे

जानकारी के मुताबिक, ताज इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में बीती रात भयानक आग लग गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में पेंट से भरे हुए 15 ड्रम रखे हुए थे। आग लगने के बाद सभी ड्रम ब्लास्ट हो गए। जिसकी वजह से तीन अन्य फैक्ट्रियों भी आग लग गईं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक फैक्ट्री में मेडिकल ग्लव्स बनाए जाते थे, दूसरी फैक्ट्री में प्लास्टिक के कट्टे और तीसरी  फैक्ट्री में मेटेरियल तैयार होता था। हादसे के वक्त मेडिकल ग्लव्स फैक्ट्री में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई।

फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची

आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना के बारे में सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।  खरखौदा, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, गोहाना, गन्नौर, समालखा, एजुकेशन सिटी राई, सेक्टर 23 और कुंडली से फायर ब्रिगेड की टीमों ने मिलकर 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि इस घटना से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्रियों में आग सुरक्षा को लेकर इंतजाम की कमी है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इंडस्ट्री एरिया फायर सेफ्टी के प्रबंध किए जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Also Read: कैथल में अग्निकांड, 32 हजार घरों में एक घंटे तक नहीं जला चूल्हा, गैस पाइपलाइन में आग से फैली दहशत

हादसे पीछे की वजह का पता नहीं लग पाया

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है। लेकिन अब तक आग लगने की पीछे की वजह का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस फैक्ट्री के मालिकों से पूछताछ में लगी हुई है। हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए  फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

Also Read: स्कूल बस में बड़ा हादसा, चलती स्कूल बस में लगी भयानक आग, शिक्षकों ने भागकर बचाई जान, गाड़ी पूरी तरह जलकर राख