Logo
Sonipat Gangrape: हरियाणा पुलिस ने एक गैंगरेप मामले में महिला के मित्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में एक दिल्ली पुलिस कर्मी भी शामिल है। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है। 

Sonipat Gangrape: हरियाणा के सोनीपत के बहालगढ़ में युवती के साथ गैंगरेप मामले में हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चारों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि महिला के दोस्त ने उसे फोन करके पार्टी में बुलाया था, जहां जाना उसे महंगा पड़ गया। 

आरोपियों की पहचान

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि महिला के दोस्त ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला का रेप किया था। वहीं चौथे युवक ने हथियार के बल पर महिला को धमकाया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव किलोहड़ निवासी भविष्य, लिवासपुर गांव के निवासी अंकित, गांव खेवड़ा निवासी विक्की और सांपला का रहने वाला वजीर है, जो दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। 

ये भी पढ़ें: अब अमित सैनी रोहतकिया का गाना यूट्यूब से हटा : मासूम शर्मा के बाद सैनी का आया नंबर, सीएम नायब सिंह के हैं बेहद करीबी

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

सोनीपत ईस्ट की डीसीपी प्रबीना बी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपुर के बहालगढ़ थाना क्षेत्र को 18 तारीख को शिकायत मिली थी कि एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया है। पीड़िता एक कामकाजी महिला है। युवती के पहचान के दोस्त ने उसे पार्टी के बहाने से झूठ बोलकर एक सुनसान जगह पर बुलाया। वहां पर उसने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। 

पूछताछ में क्या बोला भविष्य?

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद महिला के दोस्त भविष्य से सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने झूठ बोलकर महिला को सूनसान जगह पर बुलाया और वहां दूसरे दोस्तों के साथ मिलकर महिला का रेप किया। इसके अलावा एक चौथा व्यक्ति भी था, जिसने वारदात के बाद युवती को हथियार के बल पर धमकाया। 

ये भी पढ़ें: पूर्व फौजी के साथ बेटे की शादी में धोखाधड़ी : तीन लाख एडवांस लेकर भी खाना बनाने नहीं पहुंचा कैटरर, डबल रेट पर दूसरा बुलाया

5379487