Logo
हरियाणा के सोनीपत में देर शाम को संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने सुबह शव का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से शव को निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

सोनीपत: मोहाना थाना क्षेत्र के गांव जुआं में रविवार देर शाम को संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने सुबह शव का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। पुलिस के सामने किशोरी की मौत के कारणों को लेकर संशय जताया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शव को चिता से निकालकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने खानपुर मेडिकल कॉलेज (Khanpur Medical College) अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच की जा रही है।

गांव के शमशान घाट में किया था अंतिम संस्कार

जानकारी अनुसार गांव जुआं की रहने वाली किशोरी की रविवार देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी। किशोरी को लगातार उल्टियां आ रही थी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तो उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव को घर ले गए। परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार सुबह शव का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया। इसी बीच मोहाना थाना पुलिस को किसी ने सूचना देकर मौत को संदिग्ध बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के अधजले शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

दमकल विभाग की टीम ने चिता की आग को किया शांत

पुलिस टीम गांव में पहुंची तो किशोरी की चिता में आग लगाई जा चुकी थी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया। टीम ने चिता की आग पर पानी डालकर उसे शांत किया। उसके बाद आग से बचे शव के धड़ व सिर को कब्जे में लिया गया। अन्य अवशेष भी कब्जे में लिए गए। पुलिस ने शमशान घाट में फॉरेंसिक साइंस लैब (Forensic Science Lab) की टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस अब मौत के कारणों का पता लगाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विसरा रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

मोहाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि जुआं गांव में संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत की सूचना मिली। वहीं परिजन शव का दाह संस्कार कर रहे थे। मामले को लेकर दमकल विभाग (Fire Brigade) की टीम को मौके पर बुलाया गया। उसके बाद शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। विसरा जांच के लिए भेजा गया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

5379487