सोनीपत: बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुकीनपुर में ग्रामीण की पीट पीट कर हत्या कर दी। हमलावर ग्रामीण को गाड़ी में डालकर लाए और शव को उनके भाई के घर के बाहर गली में फेंक कर फरार हो गए। हमलावरों ने ग्रामीण के भाई को भी धमकी दी है। शादी में गई मृतक की पत्नी ने वापस लौटकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
खून से लथपथ पड़ा मिला शव
गांव मुकीनपुर निवासी मुकेश ने बताया कि वह 16 नवंबर को अपने मामा के घर शादी समारोह में गई थी। 17 नवंबर को उसके पति कप्तान ने कॉल कर बताया कि गांव के राजू ने उनकी पिटाई की है। राजू के साथ उसका भाई सोनू व एक साथी भी हैं। वह धमकी दे रहे हैं कि तुझे जान से मारेंगे। 18 नवंबर को वह अपने घर पहुंची तो उसके पति का खून से लथपथ शव घर पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। जेठ बलबीर ने उसे बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे गांव का सोनू, राजू व एक अन्य कप्तान को घर के बाहर फेंककर गए हैं। वह सफेद रंग की गाड़ी में आए थे और उसे भी मारने की धमकी दी है।
अंधेरे के चलते नहीं देखा गाड़ी का नंबर
मुकेश ने बताया कि उसके जेठ बलबीर ने जानकारी दी कि रात करीब साढ़े 11 बजे गांव का सोनू, राजू व एक अन्य कप्तान को घर के बाहर फेंक कर गए हैं। वह सफेद रंग की गाड़ी में आए थे। बलबीर ने बताया कि अंधेरा होने के चलते वह गाड़ी का नंबर नहीं देख सका। पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकेश ने बताया कि उनके पास एक बेटा व एक बेटी है। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। पति की हत्या से बेटा-बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है।
देर रात मिली सूचना, एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को रात करीब दो बजे गांव मुकीनपुर में ग्रामीण पर हमले की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। उसके बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जहां से शव को खानपुर भिजवा दिया है। अब मंगलवार को खानपुर में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।