Logo
सोनीपत में महिला प्रोफेसर के साथ यौन शोषण के मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है, जिसके बाद IIIT संस्थान के दो प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सोनीपत से महिला प्रोफेसर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने ही संस्थान के दो प्रोफेसर पर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दोनों ने उस पर गलत इशारे किए हैं। इस बारे में महिला ने संस्थान के डायरेक्टर से भी शिकायत की लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रोफेसर ने महिला आयोग और पुलिस से मामले की शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक, महिला प्रोफेसर सोनीपत के राई में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। महिला का कहना है कि उसी के संस्थान के दो प्रोफेसर ने उसका यौन शोषण किया है। महिला प्रोफेसर का आरोप है कि आते-जाते वक्त आरोपी भद्दे कमेंट और गलत इशारे करते थे। शिकायत करने के बावजूद भी संस्थान की तरफ से मामले में जब कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो उन्होंने महिला आयोग की चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल से शिकायत की। 

Also Read: जींद में महिला का यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, सार्वजनिक करने की दी धमकी   

दोनों प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज

खबरों की मानें, तो सोनिया अग्रवाल ने IIIT पहुंचकर आरोपी दोनों प्रोफेसर से पूछताछ की। इसके बाद एसीपी मुकेश कुमार भी संस्थान पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस ने महिला प्रोफेसर की शिकायत के आधार दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

5379487